कब होगी IPL 2026 की नीलामी? जानें तारीख, समय और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

IPL 2026 नीलामी के लिए BCCI ने 350 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई बड़े नाम और नए चेहरे शामिल हैं। कुल 10 टीमों के पास मिलाकर 77 स्लॉट खाली हैं। इस बार नीलामी अबू धाबी में 16 दिसंबर को होगी। फैंस इस एक-दिवसीय मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 December 2025, 8:04 AM IST

New Delhi: BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 नीलामी के लिए खिलाड़ियों की आधिकारिक शॉर्टलिस्ट जारी कर दी है, जिसके बाद फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। इस बार नीलामी को “मिनी ऑक्शन” कहा जा रहा है क्योंकि यह एक ही दिन में पूरी की जाएगी। पिछले सीजन की तरह दो दिनों तक चलने वाली लंबी प्रक्रिया की जगह अब नीलामी को अधिक तेज़ और कॉम्पैक्ट बनाया गया है। यह बदलाव टीमों की रणनीति और पिक्स में बड़ा अंतर ला सकता है।

350 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट

IPL के 19वें एडिशन के लिए कुल 350 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है। इनमें 40 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, यानी शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी जिन्हें सबसे ज़्यादा बोली मिल सकती है। इसके अलावा 227 खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रखा गया है। शॉर्टलिस्ट में 16 भारतीय और 96 विदेशी कैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि 224 भारतीय और 14 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस लिस्ट से टीमों के पास विकल्पों का बड़ा पूल उपलब्ध रहेगा।

सिर्फ 77 स्लॉट खाली

हालांकि 350 खिलाड़ियों को सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन कुल 10 टीमों में सिर्फ 77 स्लॉट भरने हैं। सबसे अधिक 13 स्लॉट कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास खाली हैं, जिसने केवल 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। पर्स की बात करें तो KKR के पास सबसे बड़ा बैलेंस है, जो कि 64.3 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया ने पहले टी20 में मचाया तहलका, जानें साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार जीत के 5 बड़े कारण

अन्य टीमों की स्थिति

  • चेन्नई सुपर किंग्स: 9 स्लॉट (43.4 करोड़ रुपये)
  • दिल्ली कैपिटल्स: 8 स्लॉट (21.8 करोड़ रुपये)
  • गुजरात टाइटन्स: 5 स्लॉट (12.9 करोड़ रुपये)
  • लखनऊ सुपर जायंट्स: 6 स्लॉट (22.95 करोड़ रुपये)
  • मुंबई इंडियंस: 5 स्लॉट (2.75 करोड़ रुपये)
  • पंजाब किंग्स: 4 स्लॉट (11.5 करोड़ रुपये)
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 8 स्लॉट (16.4 करोड़ रुपये)
  • राजस्थान रॉयल्स: 9 स्लॉट (16.05 करोड़ रुपये)
  • सनराइजर्स हैदराबाद: 10 स्लॉट (25.5 करोड़ रुपये)

इन आंकड़ों से साफ है कि कुछ टीमों को पूरी स्क्वॉड नए सिरे से बनाने का मौका मिलेगा, जबकि कुछ सिर्फ रणनीतिक खरीददारी करेंगी।

यह भी पढ़ें- चिन्नास्वामी में फिर गूंजेगी क्रिकेट की दहाड़: वेंकटेश प्रसाद बने KSCA अध्यक्ष, IPL की वापसी का रास्ता साफ

नीलामी की तारीख और स्थान

IPL 2026 की नीलामी मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बार नीलामी भारत से बाहर अबू धाबी में होनी है, जिससे इसे और भी बड़ा और इंटरनेशनल टच मिलेगा। विदेशी वातावरण और नए वेन्यू में टीमें किस तरह रणनीति अपनाती हैं, यह देखने वाली बात होगी।

नीलामी का समय और लाइव ब्रॉडकास्ट

IPL 2026 की नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। टीवी पर इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस तरह फैंस घर बैठे पूरी नीलामी का आनंद ले सकेंगे।

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 December 2025, 8:04 AM IST