नई दिल्ली: आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरण में है और आज इस सीजन का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। टॉस शाम 7 बजे होगा, जबकि मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। यह मैच आरसीबी के लिए खास महत्व रखता है। अगर टीम लखनऊ को हरा देती है तो वह टॉप 2 में जगह बना लेगी। वहीं अगर आरसीबी हार जाती है तो उसे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा। वहीं लखनऊ के लिए यह मैच प्रतिष्ठा का विषय है। लखनऊ भी जीत के साथ आईपीएल 2025 को अलविदा कहना चाहेगी। कुल मिलाकर आज फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच इस सीजन में अलग नजर आई है, जहां बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा मिला है। यहां कई बार 200 से ऊपर का स्कोर भी बना है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी अपेक्षाकृत आसान रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम आज लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है।
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि यह मैच काफ़ी मुश्किल होगा। आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी नज़र आ रहा है, लेकिन लखनऊ बेंगलुरु का खेल बिगाड़ सकता है। फिलहाल, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने के ज़्यादा चांस हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, आर्यन जुयाल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर/आकाश सिंह, आकाश दीप, आवेश खान, शाहबाज़ अहमद और दिग्वेश सिंह राठी।
प्रभावशाली खिलाड़ी: विलियम ओ’रूर्के
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेज़लवुड/ब्लेसिंग मुज़रबानी।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
आईपीएल 2025 का फाइनल ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम करेगा, तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे। इस बार आईपीएल का फाइनल सिर्फ क्रिकेट मैच नहीं होगा, बल्कि नायकों को सलाम करने का मौका भी होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।