Site icon Hindi Dynamite News

Indian Women Cricket: पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा धमाका, कप्तान की पारी ने बदला खेल का रुख

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही महिला टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 97 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Indian Women Cricket: पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा धमाका, कप्तान की पारी ने बदला खेल का रुख

New Delhi: नॉटिंघम में खेले गए महिला टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 97 रनों से हराकर सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की। इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं कप्तान स्मृति मंधाना, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

जबरदस्त शतकीय पारी खेली

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। कप्तान मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तेज़ 77 रन जोड़े। हालांकि शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 112 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के लगाए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना (सोर्स-गूगल)

उनका साथ दिया हरलीन देओल ने, जिन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में 43 रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया। पूरी भारतीय टीम ने मिलकर निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए, जो कि इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा स्कोर माना जा रहा था।

इंग्लैंड की शुरुआत

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवरों में उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। इंग्लैंड की पूरी टीम 113 रन पर ही ढेर हो गई। केवल कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ही कुछ संघर्ष कर सकीं, जिन्होंने 66 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। इंग्लैंड की केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं।

भारत गेंदबाजी रही प्रभावशाली 

भारत की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहीं श्री चरणी, जिन्होंने 3.5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए और इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 2-2 विकेट झटके, वहीं अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी को 1-1 सफलता मिली।

जीत के साथ बनाई बढ़त 

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान स्मृति मंधाना को उनके बेहतरीन शतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह जीत न केवल टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि आने वाले मैचों में और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जगाएगी।

Exit mobile version