IND vs SA 4th T20 बनेगा निर्णायक मुकाबला? लखनऊ में सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज़ रोमांचक मोड़ पर है। टीम इंडिया ने तीसरे मैच में जीत के साथ 3-1 की बढ़त बनाई है, और चौथे T20I में ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेगी, जबकि साउथ अफ्रीका सीरीज़ बराबर करने के लिए उतर रही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 December 2025, 8:25 AM IST

Lucknow: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज़ काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सीरीज़ का पहला मैच टीम इंडिया ने 101 रनों से जीतकर अपने शानदार खेल का परिचय दिया। हालांकि, दूसरे T20I में साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी की और 51 रनों से जीत हासिल कर सीरीज़ को बराबर कर लिया।

तीसरे मैच में धर्मशाला में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 117 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब चौथे T20I में भारतीय टीम 3-1 की बढ़त के साथ ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेगी, जबकि साउथ अफ्रीका सीरीज़ 2-2 से बराबर करने का प्रयास करेगी।

टीमों के अब तक के रिकॉर्ड

चौथे T20 मैच से पहले, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 34 T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 20 मुकाबले जीते हैं, जिनमें मौजूदा सीरीज़ का तीसरा मैच भी शामिल है। साउथ अफ्रीका ने अब तक 13 मैचों में भारत को हराया है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच अब चौथे मैच में कौन बाज़ी मारता है, यह देखने लायक होगा।

मैच का स्थल और समय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 17 दिसंबर, 2025 को आयोजित होगा। मैच का शेड्यूल शाम 7:00 बजे IST से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए दर्शक लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल अस्पताल में हुए भर्ती, जानें भारतीय स्टार को अचानक ऐसा क्या हुआ?

टीवी पर प्रसारण

टीवी पर भारत बनाम साउथ अफ्रीका का चौथा T20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा चैनल पर मैच का रोमांच सीधे देख सकते हैं।

दोनों टीमों के प्लेयर्स

भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। टीम में विकेटकीपर जितेश शर्मा और संजू सैमसन के साथ हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (घायल), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali Trophy: हरियाणा ने हैदराबाद को दी करारी शिकस्त, इस टीम से होगी खिताबी जंग

साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान एडेन मार्करम हैं। टीम में रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, डेविड मिलर, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक और डोनोवन फरेरा शामिल हैं।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 17 December 2025, 8:25 AM IST