IND vs SA: हो गया खुलासा! जानें आखिर क्यों अक्षर पटेल को नंबर तीन पर भेजा गया?

न्यू चंडीगढ़ में खेले गए रोमांचक IND vs SA मुकाबले में टीम इंडिया का सबसे चौंकाने वाला फैसला था अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजना। इस बदलाव ने फैंस को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार शुरू हो गई।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 12 December 2025, 1:00 PM IST

Chandigarh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला न्यू चंडीगढ़ ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 162 रन ही बना सकी और 51 रन से मैच हार गई। बल्लेबाज़ी क्रम में किए गए बदलाव, खासकर अक्षर पटेल को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला, फैंस और पूर्व क्रिकेटरों दोनों के लिए बड़े सवाल खड़े कर गया।

अक्षर पटेल को नंबर-3 क्यों भेजा गया?

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फैसले की वजह बताई। उन्होंने कहा, “हम वर्ल्ड कप से पहले सब कुछ आज़माना चाहते हैं। हमारे पास सिर्फ आठ से नौ मैच बचे हैं और हम अपनी बैटिंग को और बेहतर बनाना चाहते हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि टीम अक्सर शुरुआती ओवरों में 35/3 जैसी स्थिति में फँस जाती है, इसलिए पिंच-हिटर जैसी रणनीति के साथ प्रयोग जरूरी है। उनका कहना था कि कुछ खिलाड़ियों को ओपनर्स और मध्यक्रम के बीच पुल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है, जिससे टीम दबाव वाली स्थिति में बेहतर स्कोर कर सके।

यह भी पढ़ें- 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मैदान पर लाया तूफान, यूएई के खिलाफ जड़ा ठोका शतक

पिंच-हिटिंग रणनीति का परिणाम क्या रहा?

अक्षर पटेल को इस मैच में तीसरे नंबर पर भेजा गया, ताकि रन रेट को ऊपर रखा जा सके और गेंदबाजों पर शुरुआत से दबाव बनाया जाए। हालांकि, अक्षर इस रोल में सफल नहीं हो पाए और 21 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी धीमी बल्लेबाज़ी ने टीम की chase की गति को रोक दिया। इसी बीच भारत के तीन शुरुआती बल्लेबाज 32 रन पर आउट हो चुके थे, जिससे टीम दबाव में आ गई।

तिलक वर्मा की लड़ाई, पर जीत दूर रही

भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 62 रन की पारी खेली और टीम को मैच में बनाए रखा। लेकिन दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका। सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी विकेट पर टिक नहीं पाए। नतीजतन भारतीय टीम 19.1 ओवर में पूरी तरह आउट हो गई।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: मुल्लांपुर T20 में जमकर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, अभिषेक शर्मा ने भी किया ये खास कमाल

साउथ अफ्रीका की दमदार बल्लेबाज़ी

साउथ अफ्रीका की ओर से बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन खेल दिखाया और 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में सफलता नहीं मिली, जिससे मैच हाथ से निकल गया। यह हार घरेलू मैदान पर भारत की रनों से सबसे बड़ी T20I हारों में से एक रही। अब सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा T20 मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन और बल्लेबाज़ी क्रम में क्या बदलाव करती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Location : 
  • Chandigarh

Published : 
  • 12 December 2025, 1:00 PM IST