IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में भारत रचेगा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले कप्तान बनेंगे गिल!

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है। ओल्ड ट्रैफर्ड पर भारत का इतिहास काफी खराब रहा है। टीम इंडिया यहां अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। लेकिन, गिल की कप्तानी में एतिहासिक कारनामा हो सकता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 16 July 2025, 7:15 PM IST

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अब तक तीन मैच हो चुके हैं, जहां इंग्लिश टीम 2-1 से आगे चल रही है। अब इस सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। जहां, भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में मैनचेस्टर के मैदान पर इतिहास रच सकती है।

चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। वहीं, भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बचाने की कोशिश में रहेगी। इस मुकाबले को जीतकर शुभमन गिल इतिहास भी रच सकते हैं।

मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड खराब

दरअसल, गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करना होगा। वरना टीम सीरीज ही हार जाएगी। हालांकि, भारत के लिए यह राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। क्योंकि, मैनचेस्टर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है। इतना खराब की आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीता है।

एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई भारत

ओल्ड ट्रैफर्ड के इस मैदान पर भारत ने साल 1936 में पहली बार टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था। भारतीय टीम ने अब तक यहां कुल नौ टेस्ट खेले हैं, जिनमें उसे एक भी जीत नहीं मिली है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सभी मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेले हैं। जिसमें से उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पांच मैच ड्रॉ रहे हैं।

जडेजा बचाएंगे भारत की लाज

भारत ने इस मैदान पर आखिरी बार अगस्त 2014 में टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे पारी और 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम 11 साल बाद इस मैदान पर खेलेगी। रवींद्र जडेजा के अलावा कोई और इस मैदान पर नहीं खेला है। ऐसे में उनका अनुभव भारत के काम आ सकता है। वहीं, मौजूदा भारतीय टीम के लगभग सभी सदस्यों के लिए मैनचेस्टर एक नया अनुभव होगा।

कप्तान गिल रचेंगे इतिहास

भारतीय टीम इस मैदान पर पहली जीत की तलाश में होगी। अगर कप्तान शुभमन गिल टीम को जीत दिलाने में कामयाब होते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे। वह इस मैदान पर जीत दर्ज करने वाले भारत के पहले कप्तान बनेंगे। साथ ही, वह कई रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

इंग्लैंड का शानदार रिकॉर्ड

ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक इस मैदान पर 84 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 33 मैच जीते हैं। जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने इस मैदान पर 36 मैच ड्रॉ खेले हैं। ऐसे में इस मैदान पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।

यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings: जो रूट ने हैरी ब्रूक से छीना नंबर-1 का ताज, यशस्वी-गिल और पंत को हुआ तगड़ा नुकसान

रूट साबित हो सकते हैं खतरा

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को मैनचेस्टर में रोकना बेहद जरूरी है, वरना वो भारत के लिए काल साबित हो सकते हैं। ओल्ड ट्रैफर्ड में रूट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। रूट ने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। यहां उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 July 2025, 7:15 PM IST