Site icon Hindi Dynamite News

ICC की बड़ी कार्रवाई! श्रीलंकाई के इस क्रिकेटर पर लगाया 5 साल का बैन

श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध मैच फिक्सिंग और भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के चलते लगाया गया है। समन पर यह कार्रवाई अबू धाबी T10 लीग 2021 के दौरान एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर की गई है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
ICC की बड़ी कार्रवाई! श्रीलंकाई के इस क्रिकेटर पर लगाया 5 साल का बैन

New Delhi: श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह प्रतिबंध मैच फिक्सिंग और भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के चलते लगाया गया है। समन पर यह कार्रवाई अबू धाबी T10 लीग 2021 के दौरान एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर की गई है।

ICC के अनुसार, इस मामले की जांच एक स्वतंत्र एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल द्वारा की गई, जिसने सुनवाई के बाद समन को दोषी पाया। ट्रिब्यूनल ने कहा कि समन ने न केवल मैच को अनुचित तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की, बल्कि अन्य खिलाड़ियों को भी फिक्सिंग के लिए इनाम की पेशकश की और उन्हें भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए उकसाया। ICC के एंटी-करप्शन अधिकारी ने समय रहते इन प्रयासों को विफल कर दिया, जिससे संभावित बड़ा स्कैंडल टल गया।

सालिया समन पर कुल तीन प्रमुख अनुच्छेदों के तहत आरोप तय किए गए:

  1. मैच या उसके किसी हिस्से को अनुचित तरीके से प्रभावित करने का प्रयास (अनुच्छेद 2.1.1)
  2. दूसरे खिलाड़ी को भ्रष्ट गतिविधि में शामिल होने के लिए इनाम देने की पेशकश (अनुच्छेद 2.1.3)
  3. अन्य खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिए प्रेरित करना या सहूलियत देना (अनुच्छेद 2.1.4)

सालिया समन को 13 सितंबर 2023 से अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था, और ICC का यह प्रतिबंध उसी तारीख से प्रभावी माना जाएगा। इस मामले में समन के अलावा सात अन्य लोगों को भी दोषी ठहराया गया है।

TV serial: अनुपमा की नई दुश्मन ने कसी कमर, राही-पाखी से भी ज्यादा खतरनाक… अब करेगी सबके सामने उसकी बेइज्जती

39 वर्षीय सालिया समन ने भले ही श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम से कभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला न खेला हो, लेकिन वे घरेलू क्रिकेट में एक अनुभवी ऑलराउंडर माने जाते थे। उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 231 विकेट और 3662 रन, 77 लिस्ट-ए मैचों में 84 विकेट और 898 रन, तथा 47 टी20 मुकाबलों में 58 विकेट और 673 रन बनाए हैं।

अलास्का में ट्रंप-पुतिन मुलाकात: यूक्रेन युद्ध पर वार्ता के साथ भारत की ऊर्जा नीति पर भी टिकी निगाहें

यह फैसला क्रिकेट जगत में भ्रष्टाचार के खिलाफ ICC की कड़ी नीति का संकेत देता है और यह संदेश देता है कि चाहे खिलाड़ी किसी भी स्तर का हो, भ्रष्टाचार के मामलों में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

Gorakhpur Murder: हत्या का दिल दहला देने वाला मामला, पुलिस ने ऐसे आरोपियों को दबोचा

Exit mobile version