Indore: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का 23वां मुकाबला बुधवार, 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी जीत की लय बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
पिछली भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
इन दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला महिला एशेज 2025 में हुआ था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 86 रनों से शिकस्त दी थी। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैच जीते थे। ऐसे में कंगारू टीम का आत्मविश्वास इस मुकाबले में भी ऊंचा रहने की उम्मीद है।
A #CWC25 blockbuster awaits in Indore, but who will come out on top? 🤔
Find out how to watch the game 👉 https://t.co/7wsR28PFHI pic.twitter.com/gKsuUx9Fka
— ICC (@ICC) October 22, 2025
किसका साथ देगी पिच?
होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 10 एकदिवसीय मुकाबलों में से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। पहली पारी का औसत स्कोर यहाँ 316 रन है। पिछला वनडे भी हाई-स्कोरिंग रहा था, जहां इंग्लैंड ने भारत को 289 रन डिफेंड करते हुए 4 रन से हराया था। कुल मिलाकर इस पिच पर एक बार फिर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
कहां और कैसे देखें लाइव टेलीकास्ट
भारतीय दर्शक इस मैच को Star Sports Network पर लाइव टीवी पर देख सकते हैं। वहीं, JioCinema और Disney+ Hotstar पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध रहेगी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अब तक खेले गए कुल 162 एकदिवसीय मुकाबलों में से ऑस्ट्रेलिया ने 92 में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 65 मैच जीते हैं। तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं आया और दो मुकाबले टाई रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उम्र बढ़ गई है अब आपको… रोहित और कोहली को इस खिलाड़ी ने दी गजब नसीहत, जानें क्या कहा
इन खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर
ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐश गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और बेथ मूनी अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं। वहीं इंग्लैंड की ओर से नैट साइवर ब्रंट, हीथर नाइट और सोफी एक्लेस्टोन मैच का रुख बदलने की क्षमता रखती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया महिला: फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, ऐश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स/जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट।
इंग्लैंड महिला: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट साइवर ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल।