ICC Mens T20 World Cup: बांग्लादेश की उम्मीदें लगभग खत्म, स्कॉटलैंड को मिल सकता है वर्ल्ड कप टिकट

ICC आज T20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। बार-बार सुरक्षा कारणों का हवाला देने की वजह से बांग्लादेश के बाहर होने की संभावना बढ़ गई है, जबकि स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है, आधिकारिक ऐलान का इंतज़ार है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 January 2026, 4:35 PM IST

New Delhi: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। टूर्नामेंट में जगह बचाने की बांग्लादेश की आखिरी कोशिश अब लगभग नाकाम होती नजर आ रही है। भारत में सुरक्षा को लेकर हफ्तों चली खींचतान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की विवाद समाधान समिति (DRC) का दरवाजा खटखटाया, लेकिन यह दांव भी बेअसर साबित होता दिख रहा है।

क्या टूर्नामेंट  से बाहर होगी बांग्लादेश टीम

सूत्रों के अनुसार, आईसीसी अब टूर्नामेंट को तय समय पर और बिना किसी अनिश्चितता के आयोजित करने के मूड में है। ऐसे में बार-बार सुरक्षा चिंताओं को लेकर असमर्थता जताने वाली बांग्लादेश टीम को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। टूर्नामेंट के शुरू होने में अब 15 दिन से भी कम समय बचा है, जिससे आईसीसी के लिए जल्द फैसला लेना बेहद जरूरी हो गया है।

ICC T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ बांग्लादेश, भारत में खेलने से इनकार; इस देश को मिलेगा फायदा

इस बीच स्कॉटलैंड को पहले ही स्टैंडबाय पर रखा जा चुका है। आईसीसी चेयरमैन जय शाह द्वारा 24 जनवरी (शनिवार) को बांग्लादेश के भविष्य को लेकर औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है, तो स्कॉटलैंड को सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया जा सकता है।

सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश बाहर और स्कॉटलैंड की एंट्री संभव (Img- Internet)

ICC बोर्ड का संदेश

ICC बोर्ड ने इस मुद्दे पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। बोर्ड की वोटिंग में 14-2 के बहुमत से भारत में बांग्लादेश के मैच कराने के पक्ष में फैसला लिया गया था। एक स्वतंत्र सुरक्षा आकलन रिपोर्ट में खतरे के स्तर को “कम से मध्यम” बताया गया था। इसके बावजूद मेज़बान देश की गारंटी और बार-बार दिए गए आश्वासनों के बाद भी बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया।

”क्रिकेट जगत में भूकंप” ICC ने रखी थी भारत में खेलने की शर्त…T20 वर्ल्ड कप का बांग्लादेश ने किया बहिष्कार

इस फैसले की कीमत बांग्लादेश को भारी पड़ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 240 करोड़ रुपये की ब्रॉडकास्टिंग, स्पॉन्सरशिप और टूर्नामेंट से जुड़ी कमाई दांव पर लगी हुई है। अगर आईसीसी अंतिम फैसला लेती है, तो यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा, जबकि स्कॉटलैंड के लिए यह ऐतिहासिक मौका साबित हो सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 January 2026, 4:35 PM IST