क्लासिक फिनिश और धारदार गेंदबाजी… कैसे टीम इंडिया के लिए कुंग फू पांड्या बने नई चट्टान?

हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सबसे कीमती खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। कटक की धीमी पिच पर उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए और टीम को 78/4 की नाज़ुक स्थिति से 175/6 तक पहुंचाया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 December 2025, 2:14 PM IST

New Delhi: T20 वर्ल्ड कप 2026 नज़दीक है और भारत दुनिया की नंबर-1 T20 टीम के रूप में उतरेगा। लेकिन इस रैंकिंग को बनाए रखने और खिताब जीतने के लिए टीम के बैलेंस, सही चयन और कम एक्सपेरिमेंट बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस माहौल में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा फर्क लाने वाला खिलाड़ी सिर्फ एक है, जिस पर टीम इंडिया आंख बंद करके भी भरोसा कर सकती है, वो खिलाड़ी कोई और नहीं हार्दिक पांड्या हैं।

कटक में हार्दिक का तहलका

कटक की धीमी और गीली पिच पर भारतीय बल्लेबाज लगातार परेशान दिखे। अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए, तिलक वर्मा गलत शॉट मारकर आउट हुए और गिल व सूर्यकुमार टाइमिंग खोजते रह गए। लेकिन इसी मुश्किल हालात में हार्दिक पांड्या पूरी तरह अलग ही स्तर पर खेलते दिखे।

पांड्या की मैच बदलने वाली पारी

हार्दिक ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की। शुरुआत दो ‘नो-लुक’ छक्कों से की और फिर स्पीड, ताकत और क्लास का अनोखा मिश्रण दिखाया। एनरिक नॉर्किया की 149 किमी/घंटा की गेंद को सीधी लाइन से चौका मारा और अगली तेज़ गेंद पर डीप थर्ड मैन के ऊपर छक्का जड़ दिया। यह उनका T20I में 100वां छक्का था, वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने।

मैच को बल्ले से पलटा, गेंद से खत्म किया

जब हार्दिक मैदान पर उतरे, भारत 78/4 की मुश्किल स्थिति में था। ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन उनकी पारी ने स्कोर को 175/6 तक पहुंचाया। बॉलिंग में, उन्होंने डेविड मिलर का महत्वपूर्ण विकेट लिया और साउथ अफ्रीका 74 पर सिमट गई, जो उनका T20I का सबसे कम स्कोर है।

बड़े मौकों के खिलाड़ी कुंग फू पांड्या

2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को आखिरी 24 गेंदों पर सिर्फ 26 रन चाहिए थे। मैच हाथ से निकलता दिख रहा था। तभी हार्दिक ने क्लासेन का टर्निंग पॉइंट वाला विकेट लिया, और भारत ने ट्रॉफी जीती। हार्दिक हमेशा क्लच मोमेंट्स में टीम के लिए खड़े रहते हैं।

यह भी पढ़ें- ये किस लाइन में...? सनी लियोनी की फोटो शेयर करने पर बुरे फंसे अश्विन, फैंस ने लिए मजे

बैटिंग डेप्थ और टीम बैलेंस के लिए जरूरी

पांड्या की मौजूदगी भारत की बैटिंग को नंबर 8 तक मज़बूत कर देती है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उनकी चोट ने टीम को कमजोर कर दिया था, टीम का पूरा बैलेंस बिगड़ गया था।

एक एक्स्ट्रा बॉलिंग ऑप्शन की बड़ी ताकत

हार्दिक के होने से भारत के पास छह असली गेंदबाज होते हैं। वह नई गेंद भी फेंक सकते हैं और डेथ ओवर्स में भी। यह फ्लेक्सिबिलिटी दुनिया की किसी और टीम के पास नहीं है।

टीम-फर्स्ट माइंडसेट, भारत का असली फायदा

हार्दिक हमेशा कहते हैं: “फर्क इससे पड़ता है कि भारत क्या चाहता है।” यह टीम-फर्स्ट सोच उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।

यह भी पढ़ें- 'गंभीर' टेंशन में आए कोच गौतम? इंस्टाग्राम पर की रहस्यमयी पोस्ट, पूरा मामला जानकार उड़ जाएंगे होश

आंकड़े बताते हैं असली फर्क

2024 से अब तक:

हार्दिक के साथ: 29 में से 26 जीत

हार्दिक के बिना: सिर्फ 9 जीत

यह सिर्फ आंकड़ा नहीं, टीम के ओवरऑल बैलेंस का प्रमाण है।

T20 वर्ल्ड कप में भारत की असली उम्मीद

एक्सपेरिमेंट का समय खत्म हो रहा है। साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बाद भारत सीधे वर्ल्ड कप मोड में प्रवेश करेगा। अगर कोई एक खिलाड़ी है जो अकेले मैच पलट सकता है तो वह है हार्दिक पांड्या, ऐसे में वह टीम को खिताब जीतने में मदद भी कर सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 December 2025, 2:14 PM IST