2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित और विराट? गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी तो सामने आ गई सच्चाई

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने को लेकर भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में अब इन दोनों दिग्गजों के फ्यूचर प्लान पर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी बात की है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 14 October 2025, 3:42 PM IST

New Delhi: रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ढाई साल बाद होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट को लेकर फैंस और विशेषज्ञ दोनों ही उत्सुक हैं कि क्या ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे? ऐसे में अब टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस पर बात की है।

गंभीर ने RO-KO के भविष्य पर दिया बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर बात की। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अभी भी भारतीय क्रिकेट के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

गंभीर ने कहा, "2027 विश्व कप अभी ढाई साल दूर है। अभी समय है कि वे अपना प्रदर्शन करें और टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दें। ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए एक बड़ा मौका होगा। उम्मीद है कि वे इस दौरे पर अपनी छाप छोड़ेंगे।"

गौतम गंभीर ने इस बात पर भी जोर दिया कि वर्तमान में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही तय करेगा कि वे 2027 विश्व कप टीम में होंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि अनुभव और फिटनेस दोनों ही महत्वपूर्ण होंगे और युवा खिलाड़ियों के साथ उनके प्रदर्शन को भी देखा जाएगा।

रोहित-विराट का टी20 से संन्यास

भारत ने 2024 में टी20 विश्व कप जीता था, जिसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके कुछ महीनों बाद, मई 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा की। अब ये दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेलते हैं। इस वजह से उनके भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी इस विषय पर कहा है कि दोनों खिलाड़ियों का अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हुआ है और यह समय आने पर तय होगा।

भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे की आगामी योजनाएं

भारत की टीम 2025 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच होंगे, जिनकी शुरुआत 20 अक्टूबर को पर्थ में होगी। दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच टी20 मैचों की सीरीज कैनबरा में शुरू होगी। यह दौरा रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और टीम में अपनी जगह मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मौका होगा।

गिल ने ली रोहित की जगह

रोहित शर्मा अब वनडे टीम के कप्तान नहीं हैं और उनकी जगह शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि अब रोहित और विराट को उनकी टीम में जगह उनके प्रदर्शन के आधार पर दी जाएगी। कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि ये दोनों 2027 विश्व कप में खेल नहीं पाएंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 October 2025, 3:42 PM IST