New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही अंडर-19 टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। लेकिन, बारिश ने पूरा खेल का मजा किरकिरा कर दिया, जिसकी वजह से मुकाबला ड्रॉ हो गया। हालांकि, इस मैच में भारत के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने कमाल की पारी खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड बना डाले।
आयुष म्हात्रे का नाम आईपीएल 2025 के दौरान काफी सुना गया। वह चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे युवा खिलाड़ी थे। जहां उन्होंने कमाल का खेल दिखाया और शानदार बल्लेबाजी की। जिसके बाद अब वह लाल गेंद के क्रिकेट में अंग्रेजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। 2 मैचों की सीरीज में आयुष म्हात्रे ने 85 की औसत और 103.66 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए।
महात्रे ने 80 गेंदों में बनाए 126 रन
वहीं, आयुष महात्रे ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों में 126 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस मैच की दो पारियों में कुल 206 रन बनाए। खास बात यह रही कि उन्होंने ये रन 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए। इससे पहले, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने 2001 में ऐसा कारनामा किया था।
A MAD INNINGS FROM CAPTAIN AYUSH MHATRE COMES TO AN END…!!!!
– 129 runs from just 80 Balls including 13 fours & 6 sixes while chasing 355 in Youth Test. 🤯 pic.twitter.com/4wOV6MIGF3
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड टूटा
2001 में, 19 वर्षीय ब्रेंडन मैकुलम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 108.41 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। 24 साल बाद, आयुष महात्रे ने ब्रेंडन मैकुलम का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में लगभग 121.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। लेकिन अब आयुष महात्रे ने उनका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
टूटा वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड
आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ अक्टूबर 2024 में वैभव सूर्यवंशी ने 167.74 के स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों पर 104 रन बनाकर अंडर-19 टेस्ट मैचों में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन, 23 जुलाई 2025 को आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दूसरी पारी में उन्होंने 157.50 के स्ट्राइक रेट से 80 गेंदों पर 126 रन बनाए और 64 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 68वीं गेंद पर एलेक्स ग्रीन की गेंद पर छक्का लगाकर सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बारिश के कारण मैच ड्रॉ
जानकारी के लिए बता दें कि महात्रे के अलावा, अभिज्ञान कुंडू ने भी 65 रन बनाकर भारत को मजबूती दी। हरवंश पंगलिया 29 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत का स्कोर 290/6 हो गया था, लेकिन खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण मैच बीच में ही रुक गया। नतीजा ये निकला कि मैच ड्रॉ हो गया। इंग्लैंड के लिए राल्फी अल्बर्ट ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। उनके अलावा, बेन मेस और एलेक्स ग्रीन को भी 1-1 सफलता मिली।