Site icon Hindi Dynamite News

18 छक्के…34 चौके और 431 रन, कंगारुओं ने उधेड़ी अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया, मैदान पर आ गया तूफान

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपनी साख बचाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज ट्रैविस हेड, कप्तान मिशेल मार्श और कैमरन ग्रीन ने शतकीय पारी खेली और 431 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
18 छक्के…34 चौके और 431 रन, कंगारुओं ने उधेड़ी अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया, मैदान पर आ गया तूफान

Mackay: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी प्रतिष्ठा बचाने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कहर बरपा दिया। टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ट्रैविस हेड, कप्तान मिशेल मार्श और कैमरन ग्रीन ने जोरदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 431 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि उसने पहले दो मैच हारकर सीरीज गंवा दी थी और इस मैच में जीत के साथ आत्मविश्वास वापस पाना था।

पहली विकेट के लिए 250 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए सही साबित हुआ। पारी की शुरुआत ट्रैविस हेड ने बहुत आक्रामक अंदाज में की। उन्होंने तेज गेंदबाजों का जमकर सामना किया और पहले विकेट के लिए कप्तान मार्श के साथ मिलकर 250 रन जोड़े। यह साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पिछले 22 वर्षों में सबसे बड़ी पहली विकेट की साझेदारी रही। हेड ने 80 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

कप्तान मार्श और ग्रीन ने भी जमाए शतक

ट्रैविस हेड के बाद कप्तान मिशेल मार्श ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 105 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। मार्श की कप्तानी में टीम ने आक्रमण जारी रखा और तीसरे नंबर पर आए कैमरन ग्रीन ने भी कमाल कर दिया। ग्रीन ने महज 47 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के लगाकर ताबड़तोड़ शतक पूरा किया। उनकी तेज गति से रन बनाना टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।

36 चौके और 18 छक्के के साथ बना विशाल स्कोर

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी ने मिलकर कुल 36 चौके और 18 छक्के लगाए। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 21 अतिरिक्त रन भी दिए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 432 रनों का लक्ष्य सेट करने में सफल रही। यह विशाल स्कोर दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है।

साख बचाने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन

तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मुकाबले गंवाए थे, लेकिन आखिरी मैच में इस जबरदस्त बल्लेबाजी के जरिए टीम ने अपनी वापसी की। इस प्रदर्शन ने कंगारू टीम को आत्मविश्वास दिया है और उन्होंने दर्शा दिया कि वे बड़े स्कोर बनाने और मैच जीतने की क्षमता रखते हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के सामने चुनौती होगी कि वे इस विशाल टारगेट को कैसे पार करते हैं।

 

Exit mobile version