Site icon Hindi Dynamite News

Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, खास अंदाज में दें राखी की शुभकामनाएं

इस रक्षाबंधन पर शब्दों की मिठास से रिश्तों को और भी खास बनाएं। यहां दी गई शायरियों के जरिए अपने दिल की बात उन तक पहुंचाएं जो आपके जीवन का अहम हिस्सा हैं। याद रखें, एक प्यारा सा संदेश, कई बार हजारों शब्दों से ज्यादा असर करता है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज, खास अंदाज में दें राखी की शुभकामनाएं

New Delhi: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह पर्व केवल एक धागे का बंधन नहीं, बल्कि दिलों की डोर को मजबूत करने का अवसर होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, जबकि भाई जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं।

भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त को पूरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह पर्व केवल राखी बांधने का ही नहीं बल्कि रिश्तों को मनाने और उन्हें यादगार बनाने का एक सुनहरा मौका भी है। जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, तो साथ ही एक बंधन बन जाता है प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का। इस पावन अवसर पर अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं, तो एक भावनात्मक मैसेज या शुभकामना संदेश उनके दिल को जरूर छू जाएगा।

रक्षाबंधन (Img: Google)

राखी के इस पावन मौके पर,

बस इतना वादा करते हैं,

तेरी हिफाज़त के लिए

हर जन्म में खुदा से दुआ करते हैं।

रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं!

 

राखी का त्योहार है खुशियों की बहार,

इसमें छिपा है भाई-बहन का प्यार।”

रक्षाबंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

रक्षाबंधन (Img: Google)

रिश्ता है प्यार का, भरोसे का और साथ का,

रक्षाबंधन लाता है हर साल यही एहसास साथ का।

शुभ रक्षाबंधन!

 

तेरी रक्षा करूं मैं जब तक जान में जान है,

राखी के इस धागे में मेरा हर अरमान है।

शुभ रक्षाबंधन!

 

नज़रों से दूर पर दिल के बहुत पास है तू,

मेरी बहन नहीं, मेरे दिल की खास आस है तू।

रक्षाबंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

रक्षाबंधन (Img: Google)

भाई की कलाई पर सजे राखी का रंग,

बहन के प्यार की है ये सबसे अनमोल तरंग।

शुभ रक्षाबंधन!

 

बहन की दुआओं में है भाई की लंबी उम्र का राज,

भाई के वचनों में है बहन की सुरक्षा का विश्वास।

रक्षाबंधन मुबारक!

 

धागों में बंधा प्यार का पैगाम लाया है,

रक्षाबंधन फिर से एक नया जज़्बात लाया है।

रक्षाबंधन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

रक्षाबंधन (Img: Google)

हर राखी पर तेरा साथ चाहिए,

जीवन भर भाई का प्यार चाहिए।

शुभ रक्षाबंधन!

 

तू जो है बहन मेरी, तो क्या ग़म है फिर,

तेरा साथ है तो ज़िंदगी में हर दम है फिर।

रक्षाबंधन मुबारक!

Exit mobile version