Site icon Hindi Dynamite News

NEET-JEE की तैयारी का केंद्र बना कोटा, जानिये लाखों छात्र क्यों चुनते हैं ये शहर और क्या है फीस ?

कोटा अब देश का प्रमुख शिक्षा केंद्र बन चुका है, जहां 2 लाख से अधिक छात्र नीट और जेईई की तैयारी करते हैं। कम हुई फीस, बेहतर सुविधाएं और अनुभवी फैकल्टी के कारण कोटा पढ़ाई के लिए सबसे भरोसेमंद जगह बन गया है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
NEET-JEE की तैयारी का केंद्र बना कोटा, जानिये लाखों छात्र क्यों चुनते हैं ये शहर और क्या है फीस ?

Kota: राजस्थान का कोटा शहर आज देश के लाखों छात्रों के लिए सपनों की मंजिल बन चुका है। हर साल करीब 2 लाख से अधिक विद्यार्थी यहाँ आते हैं, खासकर नीट और आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए। कोटा ने अपने अनूठे शैक्षिक माहौल, बेहतरीन कोचिंग संस्थान और अनुभवी फैकल्टी की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनाई है।

क्यों खास है कोटा?

कोटा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां देशभर से प्रतिभाशाली छात्रों का आना। ये छात्र यहां केवल पढ़ाई ही नहीं करते, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के कम्पटीशन्स में खुद को परखने का अवसर भी पाते हैं। यही कारण है कि आईआईटी-जेईई और नीट जैसे कठिन परीक्षाओं में हर तीसरा सफल छात्र कोटा की कोचिंग से जुड़ा होता है।

Career Tips: नौकरी के साथ भी करना चाहते हैं पढ़ाई तो करें ऑनलाइन BCA, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

इसके अलावा, कोटा में शिक्षा के साथ-साथ रहने और सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। कोचिंग संस्थानों के नजदीक ही हॉस्टल, पीजी, मैस, रेस्टोरेंट, अस्पताल और शॉपिंग के केंद्र मौजूद हैं। यह सारी सुविधाएं छात्रों और उनके परिवारों को आकर्षित करती हैं। कई माता-पिता भी अपने बच्चों के साथ यहाँ आकर एक घर जैसा माहौल प्रदान करते हैं।

फीस और खर्च: अब हुआ आसान

पिछले कुछ वर्षों में कोटा में पढ़ाई और रहने का खर्च काफी बढ़ गया था, जो सालाना 4 से 5 लाख रुपये तक पहुंच जाता था। लेकिन इस साल परिस्थितियां बदली हैं। स्टूडेंट्स की संख्या में कमी के कारण कोचिंग संस्थानों और हॉस्टलों ने अपनी फीस में कमी कर दी है।

Img- Internet

कोचिंग फीस: अधिकांश संस्थानों में अब फीस 17,000 रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये के बीच है।
हॉस्टल और पीजी: 8,000 रुपये प्रति माह से भी कम में रहने, भोजन और बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं।

इस प्रकार, सालाना लगभग 2 लाख रुपये में एक छात्र का पूरा खर्च आसानी से मैनेज हो सकता है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 40% कम है।

Career Break के बाद करें शानदार वापसी, अपनाएं ये 8 असरदार टिप्स

अंतरराष्ट्रीय पहचान

कोटा के छात्र सिर्फ राष्ट्रीय स्तर तक सीमित नहीं हैं। यहां से पढ़कर कई विद्यार्थी इंटरनेशनल ओलंपियाड्स में हिस्सा लेते हैं और एमआईटी, कैंब्रिज, ऑक्सफोर्ड जैसे विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों में दाखिला पाते हैं। यह दर्शाता है कि कोटा की कोचिंग क्वालिटी और माहौल उच्च स्तर का है।

छात्र और परिवारों के लिए भरोसेमंद विकल्प

कोटा न केवल शिक्षा के लिए एक बेहतर विकल्प है, बल्कि यहां छात्र जीवन को सुगम बनाने के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। कोचिंग संस्थान, हॉस्टल, पीजी, और अन्य सेवाओं का बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर परिवारों को भी यहां बसने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Exit mobile version