Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan News: टोंक के बनास नदी में डूबे 11 युवक, आठ की मौत, तीन अभी भी लापता

राजस्थान से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां नदी में नहाने गए युवक हादसे का शिकार हो गए। घटना की पूरी अपडेट के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Rajasthan News: टोंक के बनास नदी में डूबे 11 युवक, आठ की मौत, तीन अभी भी लापता

टोंक: राजस्थान के टोंक जिले से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां जयपुर से घूमने आए 11 युवक बनास नदी में डूब गए। बता दें कि 11 में से आठ की मौत हो गई है। वहीं बनास नदी में डूबने से तीन युवक अभी भी लापता है।

नदी में नहाने के लिए गए थे युवक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार लापता तीन युवक की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर ऐसा कहा गया है कि ये सभी लोग वहां नहाने के लिए नदी में गए थे। लेकिन किसे पता था कि उनकी मस्ती के ये पल अचानक मातम में बदल गए और उनकी मौत हो जाएगी।

पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि नदी से बाहर निकाले गए युवकों को स्थानीय अस्पताल ले भेजा गया, जिसके बाद डॉक्टर्स ने आठ को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और तीन लापता युवकों की तलाश कर रही है।

आज दोपहर 12 बजे हुआ हादसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा मंगलवार यानी आज दोपहर करीब 12 बजे हुआ। यह सभी युवक नहाने के लिए उतरे थे लेकिन नदी के तेज बहाव से सभी युवक डूब गए। घटना को लेकर स्थानीयल लोगों ने बताया कि सभी युवक एक साथ नदी में नहाने उतरे, लेकिन कुछ देर बाद तेज बहाव के कारण एक-एक कर डूबने लगे।

मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम
जैसे ही स्थानीयल लोगों ने यह घटना देखी वह चिल्लाने लगे और मदद के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद टोंक पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अपने कार्य में जुट गई। बता दें कि एसडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके चलते अब तक 8 युवकों के शव बरामद किए गए। जबकि तीन अभी भी लापता है।

बनास नदी को लेकर लोगों का हैरान कर देने वाला बयान
मिली जानकारी के अनुसार सभी को सआदत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी आठ युवकों को मृत कह दिया। बनास नदी को लेकर लोगों ने कहा कि जिस हिस्से में युवक नहाने गए थे। वह हिस्सा काफी गहरा है, जिसके चलते युवक नदी में डूब गए। बता दें कि इस नदी में कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा है। यह एक पुराना पुल है, जहां ज्यादातर लोग नहाने चले जाते हैं।

Exit mobile version