OpenAI का नया फीचर ChatGPT Health यूजर्स को हेल्थ से जुड़े सवालों के जवाब देने के साथ मेडिकल रिकॉर्ड समझने और वेलनेस ऐप्स को कनेक्ट करने की सुविधा देता है। यह फीचर हेल्थ मैनेजमेंट, डाइट, फिटनेस और इंश्योरेंस से जुड़े फैसलों को आसान बनाने में मदद करता है।

OpenAI ने 7 जनवरी को ChatGPT Health नाम से एक नया हेल्थ-फोकस्ड फीचर लॉन्च किया है। यह यूजर्स को स्वास्थ्य से जुड़े सवालों के जवाब देने के साथ बेहतर हेल्थ मैनेजमेंट में मदद करता है। (Img Source: Google)
इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड कर सकते हैं। साथ ही Apple Health और MyFitnessPal जैसे वेलनेस ऐप्स को कनेक्ट भी कर सकते हैं। (Img Source: Google)
ChatGPT Health को खासतौर पर इसलिए बनाया गया है क्योंकि हेल्थ से जुड़े सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं। यह एक डेडिकेटेड स्पेस देता है, जहां जानकारी ज्यादा सटीक तरीके से मिलती है। (Img Source: Google)
यूजर्स अपनी ब्लड रिपोर्ट, लैब टेस्ट और मेडिकल डेटा को आसानी से समझ सकते हैं। डॉक्टर के पास जाने से पहले रिपोर्ट का सार जानना अब आसान हो गया है। (Img Source: Google)
यह फीचर डाइट, फिटनेस और वर्कआउट से जुड़ी गाइडेंस भी देता है। इससे लोग अपनी लाइफस्टाइल से जुड़े बेहतर फैसले ले सकते हैं। (Img Source: Google)
ChatGPT Health बीमा से जुड़े विकल्पों को समझने में भी मदद करता है। यूजर्स अपनी हेल्थ जरूरतों के अनुसार इंश्योरेंस प्लान्स की तुलना कर सकते हैं। (Img Source: Google)
OpenAI ने साफ किया है कि हेल्थ डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यह जानकारी मॉडल ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं होगी और प्राइवेसी को प्राथमिकता दी जाएगी। (Img Source: Google)