साल 2026 में स्मार्टफोन देखने में भले ही पुराने जैसे लगें, लेकिन तकनीक में बड़ा बदलाव होगा। नए फोन सिर्फ कॉल और ऐप तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि रोजमर्रा के कामों में यूजर के लिए ज्यादा समझदार और ताकतवर बनेंगे। कंपनियां ऐसे फीचर्स पर जोर दे रही हैं जो काम, सुरक्षा और कनेक्टिविटी को आसान बनाएंगे।

AI अब अलग फीचर नहीं देगा, बल्कि फोन के हर काम में शामिल होगा। कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो और सर्च सब कुछ तेज, सुरक्षित और स्मार्ट बन जाएगा। इसके साथ ही सुपर ऐप्स का चलन बढ़ेगा जो भुगतान, यात्रा, खरीदारी और रोजमर्रा के काम अपने आप संभाल सकेंगे। (Img- Internet)
फोल्डेबल और डुअल स्क्रीन फोन अब महंगे मॉडल तक सीमित नहीं रहेंगे। मजबूत डिजाइन और बेहतर स्क्रीन के साथ ये फोन काम और मनोरंजन दोनों में मदद करेंगे। (Img- Internet)
सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी, जिससे दूर-दराज इलाकों में भी नेटवर्क मिलेगा। मोबाइल टावर काम न करने पर भी फोन कनेक्टेड रह सकेगा और आपात स्थितियों में उपयोगी साबित होगा। (Img- Internet)
आने वाले साल में स्मार्टफोन ज्यादा टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाए जाएंगे। लंबे समय तक अपडेट, मजबूत बॉडी और रिसाइकल मटीरियल पर जोर दिया जाएगा। (Img- Internet)
कैमरा और डिस्प्ले में सुधार होगा, जिससे फोटो और वीडियो का अनुभव बेहतर बनेगा। होलोग्राफिक और नई डिस्प्ले तकनीक पर काम तेज होगा। (Img- Internet)