बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी! साल 2026 में लॉन्च होंगी ये 5 प्रीमियम बाइक्स, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत

अगर आप नई और दमदार बाइक खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो 2026 आपके लिए रोमांचक होने वाला है। नए साल, भारतीय बाजार में कई नई और प्रीमियम मोटरसाइकिलें एंट्री करने वाली हैं। इनमें क्लासिक बाइक्स, एडवेंचर बाइक और स्पोर्ट्स बाइक सभी शामिल हैं। ये बाइक्स सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस और फीचर्स में भी दमदार होंगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 January 2026, 4:16 PM IST
1 / 5 Royal Enfield Bullet 650 Twin: Royal Enfield अपनी सबसे आइकॉनिक Bullet को अब 650cc ट्विन इंजन के साथ लाने की तैयारी में है। इसमें 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा। बाइक का लुक क्लासिक रहेगा। डुअल-चैनल ABS, LED लाइट्स और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। अनुमानित कीमत 3.4 से 3.6 लाख रुपये है। (Img- Internet)
2 / 5
3 / 5
4 / 5
5 / 5

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 January 2026, 4:16 PM IST