Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: जन्माष्टमी पर कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देशभर में जन्माष्टमी के पावन पर्व से पहले मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी के दिन कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी समेत कई राज्यों में तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी है। जानिए किन इलाकों में त्योहार पर मौसम डाल सकता है असर।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Weather Update: जन्माष्टमी पर कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

New Delhi: देशभर में जन्माष्टमी के पावन पर्व से पहले मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी के दिन कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और इसका असर त्योहारों के आयोजनों पर भी देखने को मिल सकता है।

राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। दिन में औसतन तापमान 32.2 डिग्री तक रह सकता है। इसके साथ ही 9.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व-दक्षिण-पूर्व (ESE) दिशा में हवाएं चल सकती हैं। राजधानी में हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज हवाएं और आंधी आने की संभावना भी जताई गई है।

तेज बारिश की चेतावनी दी

उत्तर भारत के राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 16 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। विशेष रूप से उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और पौड़ी में येलो अलर्ट लागू है। इन इलाकों में तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा), बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है।

उमस का दौर जारी

उत्तर प्रदेश में भी बारिश और उमस का दौर जारी है। लखनऊ में हल्की बारिश से रात को राहत जरूर मिली, लेकिन अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना कम बताई जा रही है। पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा जैसे इलाकों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।

रुक-रुककर बारिश जारी

मध्य भारत में भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और विदर्भ जैसे इलाकों में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। दक्षिण भारत में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों जैसे मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भी रुक-रुककर बारिश जारी रहेगी।

त्योहारों के इस मौसम में मौसम विभाग ने नागरिकों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। तेज बारिश, हवा और जलभराव के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है। आयोजकों से अपील की गई है कि वे मौसम की ताज़ा जानकारी लेकर ही कार्यक्रमों की योजना बनाएं।

Exit mobile version