Site icon Hindi Dynamite News

Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा; IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बिहार में बाढ़ से लाखों लोग संकट में हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में तबाही का आलम है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा; IMD ने जारी किया अलर्ट

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार तड़के हुई तेज बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश जारी रहेगी। 26 अगस्त से 30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा, बरेली, सहारनपुर और पीलीभीत जैसे जिलों में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।

बिहार में बाढ़ का कहर

बिहार में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। 24 अगस्त से शुरू हुई बारिश के बाद नदियां और नाले उफान पर हैं। राज्य के सात जिलों भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, लखीसराय, भोजपुर, वैशाली और मधेपुरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अब तक करीब 600 गांवों के 8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में पानी भरने से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Weather Update: मानसून फिर हुआ एक्टिव, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में जारी हुआ यलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में तबाही

हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 795 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। मंडी, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जिलों में हालात ज्यादा गंभीर हैं। जिला प्रशासन ने बारिश की आशंका को देखते हुए कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं।

कई राज्यों में लगातार बारिश

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान पर भी असर

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 26 से 30 अगस्त तक दोनों राज्यों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान में अगले पांच दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है। नागौर में पिछले 24 घंटों में 173 मिमी बारिश दर्ज की गई है। खासकर उदयपुर, जालौर और सिरोही जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Weather Update: पूरे देश में मॉनसून की बरसात जारी, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में उमस से मिलेगी जल्द राहत

IMD का अपडेट

आईएमडी के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ऊपर बने कम दबाव और चक्रवाती हवाओं के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है।

Exit mobile version