New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह दिल्ली लौटते ही सीधे लोक नायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की। इस हादसे में घायल कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीएम मोदी ने घायलों और उनके परिजनों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली।
भूटान से वापसी के तुरंत बाद पहुंच गए अस्पताल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर भूटान दौरे से दिल्ली लौटे थे। एयरपोर्ट से निकलते ही उन्होंने सीधे एलएनजेपी अस्पताल का रुख किया। यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और अस्पताल प्रशासन को उनके आगमन की सूचना मात्र कुछ घंटे पहले दी गई थी। अस्पताल के बाहर सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।
पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात
अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती घायलों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने उनके साहस की सराहना की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता करेगी। पीएम मोदी ने डॉक्टरों से भी बातचीत की और घायलों की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट ली।
ब्लास्ट के बाद पीएम मोदी की सख्त चेतावनी
भूटान से लौटने से पहले अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा था कि इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हमारे सुरक्षाकर्मी इस हमले के हर सूत्र की जांच कर रहे हैं और साजिश रचने वाले एक-एक व्यक्ति को कानून के हवाले किया जाएगा।
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में मिले अहम सुराग
सूत्रों के मुताबिक, लालकिला के पास हुए विस्फोट की जांच में अब तक कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति लाल रंग की कार से घटनास्थल के पास घूमता नजर आया है। पुलिस ने उस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल-10 सीके 045 की पहचान की है और जांच में पाया गया है कि कार हाल ही में किराए पर ली गई थी।
पीएम मोदी पहुंचे एलएनजेपी अस्पताल, घायलों से की मुलाक़ात@narendramodi #LalQuila #DelhiBlast #PMModi #LNGPHospital pic.twitter.com/oSMPeOiGtZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 12, 2025
पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
अस्पताल से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने इस बैठक में जांच को तेज और पारदर्शी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को राजधानी में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इंटेलिजेंस नेटवर्क को और मजबूत करना होगा।

