Site icon Hindi Dynamite News

पीयूष गोयल ने जब याद दिलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘5 प्रण’ को…

डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड्स 2025’ के मंच से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देशवासियों से एक प्रेरणादायक अपील की उन्होंने कहा की पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
पीयूष गोयल ने जब याद दिलाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘5 प्रण’ को…

New Delhi: 16 अक्टूबर 2025 को डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड्स 2025’ के मंच से केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देशवासियों को एक प्रेरणात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘5 प्रण’ आज हर भारतीय के जीवन के मार्गदर्शक हैं।

पीयूष गोयल ने कहा कि इन पंच प्रणों में शामिल हैं

1. आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
2. भारत की गौरवशाली परंपराओं और इतिहास पर गर्व
3. गुलामी की मानसिकता से मुक्ति
4. नागरिक कर्तव्यों का पालन
5. और भारत को विकसित राष्ट्र बनाना

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देशवासियों से कि ये अपील

देशवासियों से विशेष आग्रह

पीयूष गोयल ने देशवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा, “जब हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करता है, तभी राष्ट्र आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘विकसित भारत 2047’ का जो सपना दिखाया है, उसे साकार करने की ज़िम्मेदारी हम सभी की है।”

मीडिया की भूमिका पर बल

कार्यक्रम में गोयल ने डाइनामाइट न्यूज़ की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण होता है और जब वह सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देता है, तो पूरा देश उससे प्रेरित होता है। “डाइनामाइट न्यूज़ ने पिछले एक दशक में जनहित के मुद्दों को निडरता से उठाया है, यह सराहनीय है।”

Young India Country Awards 2025: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ की एक यादगार शाम, तस्वीरों में देखिए खास पल

महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेने की बात

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे व्यक्तित्वों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, “डॉ. कलाम ने देश को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी। प्रधानमंत्री मोदी उसी भावना को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन के 50 वर्ष समाज और देश की सेवा को समर्पित किए हैं और यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है कि इतने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन पर एक भी लांछन नहीं लगा।”

भारत की अर्थव्यवस्था पर टिप्पणी

पीयूष गोयल ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर मजबूती से आगे बढ़ रही है। हाल ही में IMF ने भारत की विकास दर का अनुमान 6.4% से बढ़ाकर 6.6% कर दिया है, जो इस बात का संकेत है कि भारत वैश्विक चुनौतियों के बावजूद तेज़ी से प्रगति कर रहा है।

10वीं वर्षगांठ पर बोले पूर्व CJI डॉ डीवाई चंद्रचूड़: डाइनामाइट न्यूज़ ने स्थापित किया पत्रकारिता का नया मानक

युवाओं से विशेष संदेश

गोयल ने कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है। “हमारे युवा जितनी लगन, नवाचार और ईमानदारी से काम करेंगे, उतनी ही तेज़ी से भारत आगे बढ़ेगा। आज का समय हमारे संकल्पों की परीक्षा का है।”

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एकजुट प्रयास का आह्वान

समापन में उन्होंने कहा, “डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के इस अवसर पर मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे आत्मनिर्भरता, एकता और कर्तव्य भावना के साथ आगे बढ़ें। तभी हम ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार कर पाएंगे।”

Exit mobile version