New Delhi: दिल्ली पुलिस ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल सीपी दिनेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की रात 12 बजे तक कई पाबंदियां लागू की गई हैं। इस दौरान दिल्ली की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और किसी भी कॉर्मशियल वाहन को राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बॉर्डर सील और इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन
दिल्ली से सटे टिकरी, बदरपुर बॉर्डर समेत अन्य एंट्री पॉइंट्स पर सख्ती बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के ट्रैफिक अधिकारियों से संपर्क में रहते हुए बॉर्डर पर इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की मजबूत व्यवस्था की है, ताकि जाम जैसी स्थिति न उत्पन्न हो। अधिकारी ने बताया कि कॉर्मशियल वाहनों को बॉर्डर से पहले ही रोका जाएगा।
VIP मूवमेंट के लिए सख्त व्यवस्था
15 अगस्त के दिन राजधानी में VIP मूवमेंट के चलते सुरक्षा और ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए डिटेल ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अधिकतम स्टाफ ड्यूटी पर रहेगा और सभी संवेदनशील पॉइंट्स पर पुलिस तैनात रहेगी।
डायवर्जन और मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग
पुलिस द्वारा बताया गया कि दिल्ली में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है। वरिष्ठ अधिकारी जैसे ACP और DCP खुद निगरानी करेंगे, ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे और नागरिकों को कम से कम असुविधा हो।
इन सड़कों पर जाने से बचें
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विशेषकर 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई प्रमुख सड़कों पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इनमें शामिल हैं
- नेताजी सुभाष मार्ग
- एस.पी. मुखर्जी मार्ग
- चांदनी चौक रोड
- एस्प्लेनेड रोड
- राजघाट से ISBT तक की रिंग रोड
इसके अलावा इंडिया गेट के आसपास सी-हेक्सागन, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, तिलक मार्ग और मथुरा रोड से आम नागरिकों को दूर रहने की सलाह दी गई है।

