Site icon Hindi Dynamite News

Independence Day 2025: दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर टकटकी लगाए बैठे अफसर, अगर आज कर रहे हैं सफर तो जरूर पढ़ें यह खबर

15 अगस्त को दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और VIP मूवमेंट के मद्देनजर बॉर्डर पर कड़े इंतजाम किए हैं। 14 अगस्त रात 10 बजे से 15 अगस्त रात 12 बजे तक कमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद, कई सड़कों पर डायवर्जन लागू। जानिए किन रास्तों से बचना है और क्या है पुलिस की तैयारी।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Independence Day 2025: दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर टकटकी लगाए बैठे अफसर, अगर आज कर रहे हैं सफर तो जरूर पढ़ें यह खबर

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल सीपी दिनेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की रात 12 बजे तक कई पाबंदियां लागू की गई हैं। इस दौरान दिल्ली की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और किसी भी कॉर्मशियल वाहन को राजधानी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

बॉर्डर सील और इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन

दिल्ली से सटे टिकरी, बदरपुर बॉर्डर समेत अन्य एंट्री पॉइंट्स पर सख्ती बरती जा रही है। दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के ट्रैफिक अधिकारियों से संपर्क में रहते हुए बॉर्डर पर इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की मजबूत व्यवस्था की है, ताकि जाम जैसी स्थिति न उत्पन्न हो। अधिकारी ने बताया कि कॉर्मशियल वाहनों को बॉर्डर से पहले ही रोका जाएगा।

VIP मूवमेंट के लिए सख्त व्यवस्था

15 अगस्त के दिन राजधानी में VIP मूवमेंट के चलते सुरक्षा और ट्रैफिक के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए डिटेल ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अधिकतम स्टाफ ड्यूटी पर रहेगा और सभी संवेदनशील पॉइंट्स पर पुलिस तैनात रहेगी।

डायवर्जन और मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग

पुलिस द्वारा बताया गया कि दिल्ली में मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है। वरिष्ठ अधिकारी जैसे ACP और DCP खुद निगरानी करेंगे, ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे और नागरिकों को कम से कम असुविधा हो।

इन सड़कों पर जाने से बचें

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विशेषकर 15 अगस्त की सुबह 4 बजे से 10 बजे तक कई प्रमुख सड़कों पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इनमें शामिल हैं

  1. नेताजी सुभाष मार्ग
  2. एस.पी. मुखर्जी मार्ग
  3. चांदनी चौक रोड
  4. एस्प्लेनेड रोड
  5. राजघाट से ISBT तक की रिंग रोड

इसके अलावा इंडिया गेट के आसपास सी-हेक्सागन, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, तिलक मार्ग और मथुरा रोड से आम नागरिकों को दूर रहने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version