Site icon Hindi Dynamite News

Viral Video: बाघ के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, वायरल वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

थाईलैंड के फुकेत में एक भारतीय पर्यटक पर बाघ के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Viral Video: बाघ के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, वायरल वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन नई- नई वीडियो देखने को मिलती है, जो लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख देती है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें थाईलैंड के फुकेत में बाघ ने एक भारतीय पर्यटक पर हमला कर दिया। बता दें कि वहां के फेमस टाइगर किंगडम में बाघ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले व्यक्ति पर जानवर ने अचानक ही हमला कर दिया।

जानवरों की सुरक्षा पर उठे सवाल
जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया, जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि घटना के इस वीडियो में कई लोग ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल और जानवरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जानवर को लकड़ी से छेड़ने की वजह से उसने हमला किया।

बाघ क्यों हुआ आक्रामक ?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो कुल मिलाकर 25 सेकंड का है, जिसमें बाघ ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया है। वीडियो में एक व्यक्ति बाघ के साथ चलता हुआ दिखाई देता है फिर वह बाघ के साथ एक तस्वीर लेने की कोशिश करता है। उसी वक्त एक ट्रेनर बाघ को बैठने के लिए छड़ी का उपयोग करता है लेकिन बाघ आक्रामक हो जाता है और उस आदमी पर हमला कर देता है और इलाके में चीख पुकार मच जाती है।

क्या वह आदमी बच गया?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने चिंता व्यक्त की और आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या वह आदमी ठीक है? वहीं कुछ लोगों ने भविष्य में ऐसा कुछ ना हो और आगे होने से बचने के लिए बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग की है। जब लोगों ने यह पूछा कि क्या वह आदमी बच गया? तो ऐसे में वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने कहा कि हां, जाहिर है, मामूली चोटें आई हैं।

अन्य मामला
बता दें कि इससे पहले भी कोहेनजिक चिड़ियाघर में संयुक्त राज्य अमेरिका की एक महिला न्यू जर्सी के साथ भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें बंगाल टाइगर ने महिला पर हमला कर दिया। ब्रिजटन पुलिस विभाग के अनुसार उसने बाघ को छूने की कोशिश की, जिसके चलते गुस्से में बाघ ने उसे लगभग काट ही लिया था।

Exit mobile version