New Delhi: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक बार फिर देशभक्ति से भरपूर एक्शन अवतार में लौट रहे हैं। सालों पहले रिलीज हुई उनकी सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है और अब उन्होंने इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ आधिकारिक रूप से अनाउंस कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2025 के खास मौके पर सनी देओल ने फिल्म का पहला पोस्टर और रिलीज डेट शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है।
‘हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे फिर एक बार’
सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे फिर एक बार। बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 22 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है।” पोस्टर में सनी देओल मिलिट्री यूनिफॉर्म में एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। वे सबसे आगे खड़े होकर दुश्मनों का सामना कर रहे हैं। उनके चेहरे पर गुस्से और जोश का भाव साफ झलकता है, जो एक बार फिर उनकी वही ‘तबाही वाला अंदाज़’ दर्शकों को दिखाने का संकेत देता है।
26 जनवरी के आसपास होगी रिलीज, देशभक्ति का माहौल होगा चरम पर
सनी देओल ने यह फिल्म 26 जनवरी 2026 के आसपास रिलीज करने का फैसला कर देशभक्ति की भावना को और गहरा कर दिया है। फिल्म की रिलीज डेट 22 जनवरी 2026 रखी गई है, जिससे गणतंत्र दिवस के मौके पर दर्शक देशप्रेम से ओतप्रोत कहानी का अनुभव सिनेमाघरों में कर सकें। फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और सनी देओल समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी अपडेट्स शेयर करते रहते हैं।
‘बॉर्डर 2’ की दमदार स्टारकास्ट
इस बार ‘बॉर्डर 2’ केवल सनी देओल पर आधारित नहीं होगी, बल्कि इसमें बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी नजर आएंगे। फिल्म में निम्नलिखित कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।
- सनी देओल
- वरुण धवन
- अहान शेट्टी
- दिलजीत दोसांझ
- मेधा राणा
- मोना सिंह
- सोनम बाजवा
कुछ समय पहले फिल्म से वरुण धवन का मूछों वाला फौजी लुक सामने आया था, जिसे सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया गया था। इससे साफ है कि फिल्म सिर्फ देशभक्ति ही नहीं, बल्कि मल्टी-जेनरेशन एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़ भी होगी।
फैंस की प्रतिक्रिया- ‘एक बार फिर तबाही के लिए तैयार हो जाओ!’
पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “एक बार फिर तबाही के लिए तैयार हो जाओ। “हिंदुस्तान जिंदाबाद, सनी देओल की वापसी धमाकेदार होगी।”