मुंबई से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5028 शनिवार शाम तकनीकी जांच के कारण रनवे पर एक घंटे से ज्यादा खड़ी रही। देरी से नाराज यात्रियों ने विमान में हंगामा कर दिया। एयर होस्टेस के समझाने पर भी यात्री नहीं माने। स्थिति बिगड़ने पर कैप्टन उर्वशी ने खुद यात्रियों को भरोसा दिलाया और कहा, “अगर खराबी होती तो मैं खुद ये फ्लाइट नहीं उड़ाती।” इसके बाद यात्रियों ने “हर-हर महादेव” के नारे लगाए और फ्लाइट ने रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंचकर उड़ान पूरी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मुंबई से वाराणसी आ रही फ्लाइट में हंगामा
Mumbai/Varanasi News: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-5028 शनिवार रात को तकनीकी कारणों से मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे पर एक घंटे से अधिक खड़ी रही। वाराणसी जाने वाले 176 यात्रियों से भरी इस फ्लाइट में तकनीकी टेस्टिंग के चलते जब लंबे समय तक उड़ान नहीं भरी गई तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। हालात को काबू में लाने के लिए कैप्टन उर्वशी को खुद यात्रियों के बीच आना पड़ा। जिन्होंने अपनी बात रखते हुए सभी को भरोसा दिलाया कि फ्लाइट सुरक्षित है।
क्या हुआ मुंबई एयरपोर्ट पर?
फ्लाइट को शाम 7:35 बजे मुंबई से उड़ान भरनी थी, लेकिन टेक्निकल टेस्टिंग के नाम पर विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया। जब एक घंटे तक फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर पाई तो यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। वे बार-बार यह पूछते रहे कि “फ्लाइट की टेस्टिंग कब तक चलेगी? वाराणसी कब पहुंचेंगे?”
एयर होस्टेस हुई परेशान
एक यात्री ने कहा, "अगर कुछ हो गया तो जिम्मेदार कौन होगा? क्या हमारी जान की कोई कीमत नहीं है?" एयर होस्टेस ने समझाने का प्रयास किया और वीडियो बनाने से मना किया, लेकिन यात्री नहीं माने। इसके बाद सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा शूट किया गया वीडियो वायरल हो गया।
यात्रियों ने जताई नाराजगी
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर होस्टेस हाथ जोड़कर यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है, लेकिन लोग कहते हैं, "हमारी जिंदगी खतरे में है, वीडियो क्यों न बनाएं?" कुछ यात्री यहां तक कह गए कि "क्या इतने पैसेंजर बैठाकर टेस्टिंग की जाएगी? क्या हवा में टेस्टिंग करेंगे?"
कैप्टन उर्वशी ने संभाला मोर्चा, ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे से शांत हुए यात्री
जब स्थिति काबू से बाहर होने लगी तो कैप्टन उर्वशी खुद यात्रियों के बीच आई और पूरी स्थिति को समझाते हुए बोलीं, "मैं गारंटी देती हूं कि फ्लाइट पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारे इंजीनियरों ने पूरी जांच की है। अगर थोड़ी भी खराबी होती तो मैं खुद इस एयरक्राफ्ट को नहीं उड़ाती। अगर आप सब शांत हो जाएं तो हम अगले 10 मिनट में टेकऑफ कर सकते हैं।"
उसके बाद क्या हुआ?
कैप्टन की ईमानदारी और आत्मविश्वास भरी बातों से माहौल थोड़ा शांत हुआ। इसके बाद यात्रियों ने “हर-हर महादेव” के नारे लगाए, जिनमें कैप्टन उर्वशी ने भी साथ दिया। यह दृश्य यात्रियों को भावुक कर गया और सब अपनी-अपनी सीट पर बैठ गए।
फ्लाइट ने भरी उड़ान, रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंचा विमान
विवाद और देरी के बाद विमान ने करीब 9:00 बजे के बाद मुंबई से उड़ान भरी और निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देरी से रात 11:45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। यात्रियों ने जहां एक ओर राहत की सांस ली, वहीं एयरलाइंस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो एक यात्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, जिसमें यात्रियों का हंगामा, एयर होस्टेस की अपील और कैप्टन उर्वशी का संबोधन सब रिकॉर्ड हुआ। वीडियो के साथ लिखा गया- "फ्लाइट 6E5028 अब टेकऑफ के लिए तैयार है। कैप्टन उर्वशी ने भरोसा दिलाया और यात्रियों को शांत किया।"
फ्लाइट में देरी के पीछे क्या था कारण?
इंडिगो एयरलाइंस की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक विमान की रूटीन सेफ्टी जांच की जा रही थी। हालांकि, यात्रियों को समय पर सूचना न दिए जाने और स्पष्टता की कमी के कारण स्थिति बिगड़ी।