Site icon Hindi Dynamite News

India Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन के 16 दलों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, उठायी ये बड़ी मांग

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के 16 दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: Jaya Pandey
Published:
India Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन के 16 दलों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, उठायी ये बड़ी मांग

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के 16 दलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में 16 पार्टियों के नेताओं के हस्ताक्षर हैं। विपक्षों दलों ने सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है। विपक्षी दल पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा चाहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस पत्र में इंडिया गठबंधन के दलों ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिका द्वारा ‘संघर्ष विराम’ की घोषणा किये जाने से जुड़े मुद्दों चर्चा के लिए सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।

इंडिया गठबंधन के दलों ने लिखा पत्र

दो पृष्ठों के इस पत्र में इंडिया गठबंधन के दलों ने लिखा है कि “हम, भारत के नेतागण, 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद के घटनाक्रमों पर चर्चा करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के अपने सामूहिक और तत्काल अनुरोध को दोहराते हैं। हमारे दलों के सांसदों ने व्यक्तिगत रूप से हमारे पत्र पर हस्ताक्षर करके हमारी मांग के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है”।

देश के सामने गंभीर सवाल

पत्र में आगे लिखा है कि “आतंकी हमले, पुंछ, उरी और राजौरी में नागरिकों की हत्या, युद्धविराम की घोषणाओं और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में देश के सामने गंभीर सवाल हैं। हमने भारत की स्थिति पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ जुड़ने के सरकार के प्रयासों का समर्थन किया है”।

विपक्षी दलों ने लगाया आरोप

विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सरकार ने विदेशी देशों और मीडिया को जानकारी दी है, लेकिन संसद को नहीं – भारत के लोगों और उनके निर्वाचित प्रतिनिधियों को अंधेरे में रखा गया।
इंडिया गठबंधन के दलो ने सरकार से आग्रह किया है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के स्वेदश वापस लौटने पर तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।

पत्र पर हस्ताक्षर कर सहमति जताई

इस पत्र में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी), डीएमके, सीपीआई, आरएसपी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आदि दलों के नेताओं ने इस पत्र पर हस्ताक्षर करके सहमति जताई है।

Exit mobile version