Site icon Hindi Dynamite News

Dr Anita Sehgal: डॉ. अनीता सहगल की ‘नया सवेरा’ का विमोचन हुआ; मिला ‘ग्लोबल एम्बेसडर अवार्ड’

लेखिका एवं बॉलीवुड अभिनेत्री डॉ. अनीता सहगल वसुंधरा की प्रथम कहानी संग्रह "नया सवेरा" का विमोचन किया गया। साथ ही इस अवसर पर उन्हें ग्लोबल एम्बेसडर अवार्ड–2025" से सम्मानित भी किया गया।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Dr Anita Sehgal: डॉ. अनीता सहगल की ‘नया सवेरा’ का विमोचन हुआ; मिला ‘ग्लोबल एम्बेसडर अवार्ड’

नई दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित संविधान क्लब ऑफ इंडिया में प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स, गांधीनगर द्वारा “ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण” विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्घोषिका, लेखिका एवं बॉलीवुड अभिनेत्री डॉ. अनीता सहगल वसुंधरा की प्रथम कहानी संग्रह “नया सवेरा” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उन्हें “ग्लोबल एम्बेसडर अवार्ड–2025” से सम्मानित भी किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय ने की।

अनीता सहगल को मिला ग्लोबल एम्बेसडर अवार्ड

नया सवेरा की प्रशंसा

कहानी संग्रह ‘नया सवेरा’ के बारे में बोलते हुए पूर्व सांसद राजू भाई परमार ने कहा कि यह पुस्तक समाज के संघर्षों को दिखाने के साथ-साथ आशा और बदलाव की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने इसे संवेदनशील विषयों का सुंदर चित्रण बताया।

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश पांडे ने संग्रह को साहित्य जगत के लिए महत्वपूर्ण योगदान बताया। उन्होंने कहा कि अनीता जी की लेखनी सरल, स्पष्ट और प्रभावशाली है जो समाज के हर वर्ग से जुड़ाव पैदा करती है।

पूर्व गृह मंत्री नरेश रावल ने संग्रह को समाज के बदलते परिवेश का सटीक प्रतिबिंब बताया, जबकि पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने इसे कहानी कहने की कला को नए सिरे से परिभाषित करने वाली कृति माना।

कार्यक्रम में गणमान्य हस्तिया

समारोह में सांसद सुश्री स्वाति मालीवाल, पूर्व गृह मंत्री गुजरात नरेश रावल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति आर.एन. मिश्रा, पूर्व सांसद राजू भाई परमार, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रोहित पांडेय, बॉलीवुड अभिनेत्री व उद्घोषिका डॉ. अनीता सहगल वसुंधरा, अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक गुप्ता सहित अन्य अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ. अनीता सहगल: बहुआयामी व्यक्तित्व

डॉ. अनीता सहगल एक कुशल लेखिका ही नहीं बल्कि सफल उद्घोषिका भी हैं। उन्होंने देशभर में दो हजार से अधिक मंचों का संचालन किया है। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से ‘बेस्ट एंकर’ का पुरस्कार भी मिल चुका है। वे कई बार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं अन्य शीर्ष पदाधिकारियों के कार्यक्रमों का संचालन कर चुकी हैं।

डॉ. अनीता सहगल की रचनाएं विभिन्न राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके लेख गृहशोभा और सरिता जैसी प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उनका मानना ​​है कि साहित्य के माध्यम से समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

Exit mobile version