New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
“मतदाता सूची में हेरफेर और फर्जी वोटिंग के प्रमाण मिले”
डी.के. शिवकुमार ने बताया कि पार्टी की टीम ने यह पता लगाया है कि किस तरह से वोट चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां मतदाता सूची में हेरफेर और फर्जी वोटिंग के प्रमाण मिले हैं।
“वोट चोरी केवल एक राज्य का मुद्दा नहीं है”
कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक और बेंगलुरु का दौरा किया। उन्होंने कहा, “वोट चोरी केवल एक राज्य का मुद्दा नहीं है, यह पूरे देश में हो रही है। पूरे भारत से लोग इस अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर भेज रहे हैं। हम लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। पार्टी की टीम ने यह पता लगाया है कि किस तरह से वोट चोरी को… pic.twitter.com/PbikwIyK12
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 10, 2025
“आयोग बिहार समेत देशभर के वोटरों के साथ न्याय नहीं कर रहा है”
डी.के. शिवकुमार ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आयोग को यह पता है कि मतदाता सूची में गड़बड़ियां हो रही हैं, लेकिन वह कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि “आयोग बिहार समेत देशभर के वोटरों के साथ न्याय नहीं कर रहा है।”
“देश के हर नागरिक का वोट सुरक्षित रहे”
शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सुरक्षा से जुड़ा आंदोलन मानती है। पार्टी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के हर नागरिक का वोट सुरक्षित रहे और किसी भी तरह की हेराफेरी को रोका जा सके।

