शिलॉन्ग: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से लापता उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 17 दिन बाद उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिलीं। इस घटना ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। वहीं, मेघालय पुलिस ने सोनम पर हत्या की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है।
हनीमून पर निकले थे पति-पत्नी
राजा रघुवंशी की हत्या की खबर 23 मई को सामने आई थी, जब उनका शव शिलॉन्ग के पास एक सुनसान जगह पर बरामद हुआ। दोनों पति-पत्नी 20 मई को हनीमून पर निकले थे। पहले उन्होंने गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन किए और फिर शिलॉन्ग की ओर रवाना हुए। इसके बाद 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए और परिवार को उनकी चिंता सताने लगी।
परिजनों द्वारा की गई खोजबीन में सामने आया कि कपल ने सोरा क्षेत्र में एक होटल में ठहराव लिया था और 23 मई की सुबह 5:30 बजे उन्होंने होटल से चेकआउट कर लिया था। यह बात परिजनों को खटकी क्योंकि नवविवाहित जोड़े का इतनी सुबह चेकआउट करना असामान्य लगा। इसके बाद एक गाइड ने दावा किया कि उन्होंने दंपती को तीन अन्य युवकों के साथ देखा था, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया।
17 दिन बाद अचानक मिली सोनम
वहीं, सोनम के 17 दिन बाद अचानक गाजीपुर के एक ढाबे पर मिलने से सब स्तब्ध रह गए। ढाबा मालिक साहिल यादव के अनुसार, सोनम रात करीब 1 बजे ढाबे पर पहुंची थीं। वह रोती हुई हालत में थीं और परिवार से बात करने के लिए मोबाइल मांगा। उन्होंने साहिल के फोन से अपने भाई को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा ने जानकारी दी कि पुलिस गश्त के दौरान सोनम को बेहोशी की हालत में पाया गया। अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है।
मेघालय पुलिस ने लगाए सोनम पर हत्या के आरोप
इस बीच मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग ने दावा किया है कि सोनम ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई। उन्होंने यह भी बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। यह सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सोनम के पिता देवी सिंह ने पुलिस के इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और मेघालय पुलिस झूठी कहानी गढ़ रही है। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी खुद 17 दिन तक गायब रही, वह भी डर और सदमे में थी। पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।”
फिलहाल सोनम से पूछताछ जारी है और पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। इस सनसनीखेज मर्डर केस ने न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे देश में हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और क्या सोनम पर लगे आरोप साबित हो पाते हैं या नहीं।