Site icon Hindi Dynamite News

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने गिनाईं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उपलब्धियां, जानिये ‘मन की बात’ की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिये देशवासियों से बात कर रहे हैं। पढ़ें खास बातें
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने गिनाईं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उपलब्धियां, जानिये ‘मन की बात’ की खास बातें

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने लोकप्रिय और मासिक रेड‍ियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 123वां संस्‍करण हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पीएम मोदी के मन की बात की कुछ खास बातें।

मेरे प्यारे देशवासियों मन की बात में आपका अभिनंदन और स्वागत है। इस बार आप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की ऊर्जा से भरे हुए हैं। यह 10 साल पहले शुरू हुआ और आज पूरे विश्व में छा गया है। योग दिवस की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली है। योग सशक्तिकरण का माध्यम बन गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने मन की बात के 122वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सेना का मिशन नहीं बल्कि ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है।

मन की बात पर तीर्थयात्रा का किया ज्रिक
पीएम मोदी ने मन की बात में अभी तक तीर्थयात्रा पर जोर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब कोई तीर्थयात्रा पर निकलता है, तो एक ही भाव सबसे पहले मन में आता है, चलो, बुलावा आया है। यही भाव हमारी धार्मिक यात्राओं की आत्मा है। जब कोई भी यात्रा होती है तो जितने लोग यात्रा पर जाते हैं, उससे ज्यादा लोग तीर्थयात्रियों की सेवा के काम में जुट जाते हैं। लोग जगह-जगह भंडारे और लंगर लगते हैं ताकि तीर्थयात्रियों की भोजन मिल सके। इस दौरान लोग सड़कों के किनारे प्याऊ लगवाते हैं। सेवा-भाव से ही मेडिकल कैंप और सुविधाओं की व्यवस्था भी करते हैं।

कैलाश मानसरोवर पर क्या बोले पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री ने कैलाश मानसरोवर और अमरनाथ यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा का फिर से शुरूआत हुई है। हिन्दू, बौद्ध, जैन, हर परंपरा में कैलाश को श्रद्धा और भक्ति का केंद्र माना गया है। मोदी ने बताया कि 3 जुलाई से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है और सावन का माह भी जल्द आने वाला है।

ट्रेकोमा फ्री बना भारत
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ये भी बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को ट्रेकोमा-फ्री घोषित कर दिया है। अब भारत ट्रेकोमा मुक्त देश बन चुका है। ये उन लाखों लोगों की मेहनत का फल है, जिन्होंने बिना थके, बिना रुके, इस बीमारी से लड़ाई लड़ी। ये सफलता हमारे हेल्थ वर्कर्स की है।

 

Exit mobile version