Site icon Hindi Dynamite News

मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी Bolero, आठ की मौत

मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Published:
मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी Bolero, आठ की मौत

मध्य प्रदेश: एमपी के दमोह में सड़क हादसे से हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को दमोह के नोहटा थाना अंतर्गत बनवार मार्ग पर महादेव घाट के पुल पर बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।

घटना की खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गई। वहीं, हादसे के शिकार लोगों तक जब तक सरकारी मदद पहुंचती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

अचानक हुए हादसे की वजह से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। सभी लोग उसी में फंसे रह गए। इनकी चीख पुकार भी गाड़ी गिरने के शोर में दब कर रह गई। मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने 100 डायल और 108 को सूचना दी। पुल से नीचे उतर कर लोगों की भीड़ गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में जुट गई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में बोलेरो नदी में जा गिरी जिससे कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई, सभी लोग जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के रहने वाले थे। हादसे में मारे गए 8 लोगों में 5 महिलाएं और बच्ची भी शामिल थे। जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। सूचनना पर पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गए सभी घायलों को दमोह के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मंगलवार की सुबह जबलपुर जिले के कटंगी पौड़ी गांव के निवासी बोलोरो गाड़ी से दमोह जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत ग्राम घाटपिपरिया के समीप किसी के यहां से कैंसर की दवाई लेकर लौट रहे थे। पूरे हादसे की जांच और घायलों का इलाज जारी हैं।

Exit mobile version