Site icon Hindi Dynamite News

15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में भारी चूक; मॉक ड्रिल ने खोले कई राज, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के लाल किले की सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई है। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मी डमी बम लेकर किले के अंदर घुस गए, जिससे सात सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही पांच बांग्लादेशी नागरिकों की संदिग्ध गतिविधियों ने चिंता और बढ़ा दी है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में भारी चूक; मॉक ड्रिल ने खोले कई राज, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

New Delhi: दिल्ली में 15 अगस्त से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन इसी बीच एक गंभीर चूक ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा की गई मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम के साथ पुलिसकर्मी लाल किले के अंदर तक पहुंच गए। यह ड्रिल स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा जांच के तहत की गई थी, लेकिन इस दौरान सुरक्षा की बड़ी खामी उजागर हुई।

सात पुलिसकर्मी सस्पेंड

लाल किले की सुरक्षा में सेंध लगने पर कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी राजा बांठिया ने इस चूक को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा के आदेश दिए हैं। अब मामले की जांच शुरू हो गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।

लाल किले में घुसपैठ की कोशिश

इस घटना के कुछ ही घंटे पहले एक और सुरक्षा खतरा सामने आया। सोमवार, 4 अगस्त को पांच बांग्लादेशी नागरिकों को लाल किले में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने सभी संदिग्धों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया है और उनके इरादों की जांच की जा रही है।

हवाई निगरानी भी तेज

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनज़र हवाई निगरानी को भी मजबूत कर दिया है। 16 अगस्त तक पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर, हॉट एयर बैलून, ड्रोन और अन्य उड़ने वाले उपकरणों की उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे किसी भी संभावित खतरे को पहले ही टाला जा सके।

स्वतंत्रता दिवस पर खतरे की आशंका

प्रधानमंत्री द्वारा हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए जाने वाले संबोधन के कारण यह स्थान आतंकी संगठनों के निशाने पर रहता है। ऐसे में सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बेहद संवेदनशील मानी जाती है। दिल्ली पुलिस, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं।

Exit mobile version