रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत का मामला बुधवार को उस वक्त सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ट्रेन से कटने की बजाय दम घुटने से हत्या होने का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि मृतक टिंकू की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी।

पत्नी-प्रेमी की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश
New Delhi/Chandpur: रेलवे ट्रैक पर युवक की संदिग्ध मौत का मामला बुधवार को उस वक्त सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ट्रेन से कटने की बजाय दम घुटने से हत्या होने का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि मृतक टिंकू की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि नगर के मोहल्ला अट्टा निवासी टिंकू (32) का शव बुधवार सुबह मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक के पास मिला था। शव खून से लथपथ होने के कारण शुरुआती तौर पर इसे ट्रेन से कटने की घटना माना गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में टिंकू की मौत का कारण दम घुटना बताया गया, जिससे पूरा मामला हत्या में तब्दील हो गया।
Etah News: दिल दहला देने वाली खबर, 8 साल का मासूम बना ‘श्रवण कुमार’; पढ़ें पूरी खबर
रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। इसी बीच मृतक के परिजनों ने भी टिंकू की पत्नी संगीता के चरित्र पर संदेह जताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की।
पुलिस ने संगीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछने पर संगीता टूट गई और उसने स्वीकार किया कि उसके प्रेमी नर सिंह उर्फ देव ने टिंकू की गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने देर रात दबिश देकर नर सिंह को उसके गांव मानपुर, कोतवाली चांदपुर, जनपद बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि संगीता मूल रूप से गांव सुंदरा की रहने वाली है। शादी से पहले वह बास्टा कस्बे में सिलाई का प्रशिक्षण लेती थी, इसी दौरान नर सिंह के संपर्क में आई। दोनों के बीच करीब 11 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
साल 2020 में परिजनों के दबाव में संगीता की शादी टिंकू से हो गई, लेकिन शादी के बाद भी प्रेम संबंध जारी रहे। टिंकू की गैरमौजूदगी में नर सिंह अक्सर घर आता-जाता था।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, 13 जनवरी को टिंकू मजदूरी से लौटा तो संगीता की जेठानी ने उसे और नर सिंह को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसी दौरान टिंकू भी मौके पर पहुंच गया। भेद खुलने के डर से संगीता ने नर सिंह से टिंकू को रास्ते से हटाने को कहा। साजिश के तहत नर सिंह ने टिंकू को शराब पिलाई और मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक के पास ले गया। नशे में बेसुध होने पर उसने कपड़े से गला घोंटकर टिंकू की हत्या कर दी और शव को ट्रैक पर डाल दिया।
BMC Election Results Today: देश की सबसे अमीर नगर निगम का फैसला आज, मुंबई की सियासत पर टिकी सबकी नजर
मृतक के भाई राजकुमार की तहरीर पर संगीता और नर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।