Site icon Hindi Dynamite News

JK Cloudburst: किश्तवाड़ में तबाही के निशान बाकी; चार शव और मिले, मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंचा

किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई तबाही के निशान बाकी हैं। चिशोती में मंगलवार को चार शव और मिले। इनमें दो शव महिलाओं के तो दो पुरुषों के थे। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंच गया। तलाशी अभियान के दौरान कटे मानव अंग भी मिले हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
JK Cloudburst: किश्तवाड़ में तबाही के निशान बाकी; चार शव और मिले, मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंचा

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई तबाही के निशान बाकी हैं। चिशोती में मंगलवार को चार शव और मिले। इनमें दो शव महिलाओं के तो दो पुरुषों के थे। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 67 पहुंच गया। तलाशी अभियान के दौरान कटे मानव अंग भी मिले हैं। आपदा 14 अगस्त को आई थी। मंगलवार को छठवें दिन भी लापता लोगों की तलाशी अभियान जारी है। ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है।

मंगलवार को सुबह करीब 8 बजे राहत व बचाव अभियान शुरू हुआ। सबसे पहले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके मकान के जमा मलबे को खंगाला गया। मलबे में एक महिला का शव बरामद हुआ। थोड़ी देर बाद पास में ही एक पुरुष का भी शव मिला।

मचैल यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए लंगर की रसोई के पास मलबे को खंगाले जाने के दौरान एक पुरुष का शव मिला। एक कटा हुआ पैर और एक बाजू भी मिला। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को ड्रोन के साथ भोटनाला नदी के किनारे तलाशी के लिए भेजा गया। इस दौरान पेड़ में अटका महिला का शव मिला। चारों शवों को पहले अठोली पीएचसी ले जाया गया जहां शिनाख्त नहीं होने पर जम्मू जीएमसी भेज दिया गया।

Exit mobile version