Jammu: जम्मू समेत श्रीनगर में मौसम का मिजाज मंगलवार से बदल गया है। जम्मू में हल्की ठंडी हवाएं चलीं। दिन में कई जगहों पर बूंदबांदी हुई। देर रात राज्य में बादल गरजने के साथ तेज बारिश हुई। कश्मीर के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बदला है। जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी शुरु हो गई है। सभी इलाकों में शीतलहर चलने लगी है। मौसम विभाग ने पहले ही घाटी में 24 घंटे के लिए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी।
जानकारी के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में विश्व प्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि मुख्य गुलमर्ग में हल्की बर्फबारी हुई है। अफरवट और गोंडोला फेज-2 में अच्छी बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई।
राज्यों के इलाकों में बिछी बर्फ की चादरें
जम्मू के कुपवाड़ा व बांदीपोरा की पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है। यहां तक कि बांदीपोरा के जिला मुख्यालय को गुरेज से जोड़ने वाले राजधान पास पर भी बर्फबारी हुई। इन मार्गों पर गाड़ियों की आवाजाही में फिसलन के चलते राहगीरों को दिक्कतें आने लगी हैं।
Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने कुलगाम में 2 आतंकी ठिकाने किए तबाह, आतंक की जड़ें उखाड़ीं
अधिकारियों ने चालकों को सावधानी बरतन को कहा है। बंगस घाटी के साथ-साथ उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में भी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक श्रीनगर में अधिकतम पारा 21.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में अधिकतम पारा 10.4 डिग्री व न्यूनतम 3 डिग्री और पहलगाम में पारा 16.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
पश्चिमी विक्षोभ बढ़ रहा जम्मू-कश्मीर की ओर
मौसम विभाग ने कहा कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ रहा है, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक, डॉ. मुख्तार अहमद, ने कहा कि दोपहर के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और जम्मू क्षेत्र सहित मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी। घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर से 16 या 17 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा।

