Srinagar: कश्मीर की वादियों में शांति लाने की जंग जारी है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने पुलिस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। तलाशी अभियान के दौरानकंबल, बर्तन, रसोई गैस, सिलेंडर और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया। सुरक्षाबलों की सतर्कता से आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार यह दोनों आतंकी ठिकाने पुराने हैं। तलाशी के दौरान इन ठिकानों से कंबल, बर्तन, रसोई गैस, सिलेंडर और कुछ अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
बता दें कि पुलिस की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने जंगल में तलाशी अभियान चलाया था और इसी दौरान सुरक्षबलों ने यह बड़ी कार्रवाई की है। नष्ट किए गए ठिकानों में से एक ठिकाना नेंगरीपोरा में तो वहीं दूसरा अहमदाबाद के जंगल में था।
जांच जारी
सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल से किसी भी संबंध का पता लगाने या फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने के लिए आगे की जांच जारी है। यह छापेमारी दक्षिण कश्मीर में कड़ी सतर्कता के बीच हुई है, जहां सुरक्षा बल स्थिरता बनाए रखने के लिए नियमित गश्त और खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चला रहे हैं।
पिछले महीने अनंतनाग में हुआ ऑपरेशन
यह कार्रवाई पिछले महीने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हॉर्नाग-वतकश जंगल में इसी तरह के एक ऑपरेशन के बाद हुई है। पिछली कार्रवाई में सुरक्षा बलों को एक सुरक्षित ठिकाना मिला था। यह तलाशी 19 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। अधिकारियों ने घटनास्थल से बैकपैक, गर्म कपड़े, बर्तन, खुदाई के औजार, एक गैस सिलेंडर और संदिग्ध युद्ध-संबंधी सामान (WLS) बरामद किए। इन चीजों से संकेत मिलता है कि इस ठिकाने पर हाल ही में आतंकवादियों ने कब्जा किया होगा, जो सुरक्षा बलों की मौजूदगी का पता चलने के बाद भाग गए होंगे।
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि हवाई निगरानी से बचने के लिए इन ठिकानों को रणनीतिक रूप से स्थापित किया गया था और ये इस क्षेत्र में आतंकवादियों के अस्थायी ठिकानों के रूप में काम कर सकते थे। अधिकारी ने कहा, “इसका पता लगना आतंकवादियों की रसद और आवाजाही के लिए एक झटका है।” दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिलों में सुरक्षा बलों ने कई आतंकवादी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है।

