CJI सूर्यकांत के हाथों इंडियन चेस ग्रेंड मास्टर दिव्या देशमुख को मिला डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड समारोह में महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को सम्मानित करते हुए उनकी उपलब्धियों को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पूरी खबर

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 January 2026, 2:22 PM IST

New Delhi: भारतीय शतरंज की उभरती हुई ताकत और महिला ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राजधानी दिल्ली में आयोजित इस समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीजेआई सूर्यकांत ने दिव्या देशमुख की शतरंज यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाँ हासिल करना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि दिव्या की मेहनत, अनुशासन और लगन आज देश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही है और आने वाले समय में उनसे और बड़ी सफलताओं की उम्मीद है।

यंग इंडिया कंट्री अवार्ड समारोह में दिव्या देशमुख को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते सीजेआई सूर्यकांत

मुख्य न्यायाधीश ने युवाओं की प्रतिभा को मंच देने की दिशा में डाइनामाइट न्यूज़ की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मंच नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का आत्मविश्वास देते हैं। उन्होंने अवॉर्ड जूरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभाओं के चयन को भी सराहा।

दिव्या देशमुख को पुष्पगुच्छ भेंट करतीं डाइनामाइट न्यूज़ की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रपति के पूर्व सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कोठारी ने दिव्या देशमुख की उपलब्धियों को असाधारण बताया। उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी की सफलता के पीछे परिवार का सहयोग अहम होता है और दिव्या के माता-पिता डॉ. नम्रता तथा डॉ. जितेंद्र देशमुख ने अपनी बेटी को हर कदम पर संबल दिया।

डॉ. नम्रता देशमुख को पुष्पगुच्छ भेंट करते डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश

समारोह की शुरुआत में डाइनामाइट न्यूज़ की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं, डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।

दिव्या को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड की सम्मान राशि का चेक भेंट करते सीजेआई सूर्यकांत और अन्य गणमान्य

सम्मान प्राप्त करने के बाद दिव्या देशमुख ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें आने वाले टूर्नामेंट्स में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।

दिव्या को यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड ट्राफी भेंट करते सीजेआई सूर्यकांत, साथ में मंच पर मौजूद अन्य गणमान्य

डाइनामाइट न्यूज़ यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड के लिए गठित चार सदस्यीय जूरी—न्यायमूर्ति रंजना देसाई, संजय कोठारी, प्रो. चिन्मय पांड्या और डॉ. एम.सी. मिश्रा—ने इस वर्ष मनु भाकर, रूमा देवी और दिव्या देशमुख का चयन किया है।

यंग इंडिया कंट्री अवार्ड समारोह के दौरान डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत करते सीजेआई सूर्यकांत

पुरस्कार के तहत विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल और एक-एक लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है।

यंग इंडिया कंट्री अवार्ड से सम्मानित होने पर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपने अनुभव साझा करतीं दिव्या देशमुख

इससे पहले यह सम्मान मनु भाकर और रूमा देवी को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल द्वारा प्रदान किया जा चुका है।

यंग इंडिया कंट्री अवार्ड समारोह में उपस्थित डाइनामाइट न्यूज़ टीम और गणमान्य लोग

यंग इंडिया कंट्री अवार्ड समारोह में सीनियर कंसल्टिंग एडिटर वेद प्रकाश, कार्यकारी संपादक सुभाष रतूड़ी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चावला, नेशनल मार्केटिंग हेड अनुराग श्रीवास्तव, बिजनेस डिवलपमेंट हेड विकास कौशिक, संपादकीय टीम की सुजाता विश्वाल, जय सिंह, दीपिका तिवारी, सौम्या सिंह, तान्या चंद, पूनम राजपूत, निधि कुशवाहा, सपना श्रीवास्तव, आयुषी बिष्ट, सोशल मीडिया के रोहित पुनिया, ग्रॉफ्किस व वीडियो विभाग से यश गौतम, भरत, निशू, रजनी गुप्ता और मल्टी मीडिया प्रोड्यूसर उसामा शामिल रहे।

यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड का आयोजन हर साल किया जाता है, जिसमें भारत की प्रतिभाओं को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 January 2026, 2:22 PM IST