हैदराबाद एयरपोर्ट पर दो दिन में तीन फ्लाइट्स को बम धमकी वाले ईमेल मिले हैं। ब्रिटिश एयरवेज और एयर इंडिया की फ्लाइट सुरक्षित लैंड कराई गई, जबकि कुवैत एयरवेज को वापस भेजा गया। इंडिगो फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

तीन धमकियों से हिला हैदराबाद एयरपोर्ट (img source: Google)
Hyderabad: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते दो दिनों में लगातार तीन फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। ये सभी धमकी भरे ईमेल एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट ईमेल आईडी पर भेजे गए थे, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हाई अलर्ट मोड पर चली गईं। GMR हैदराबाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि हर मामले में तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन किया गया और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
शनिवार को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA 277 को बम धमकी वाला ईमेल मिला। इसके बावजूद विमान को पूरी सतर्कता के साथ सुबह 5:25 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया। लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर Bomb Threat Assessment Committee (BTAC) की निगरानी में विमान, यात्रियों और लगेज की गहन तलाशी शुरू की गई। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद यात्रियों को राहत दी गई।
इसी दिन कुवैत एयरवेज की फ्लाइट KU 373, जो कुवैत से हैदराबाद आने वाली थी, को भी धमकी मिली। सुरक्षा जोखिम को देखते हुए इस विमान को हैदराबाद लाने के बजाय वापस कुवैत भेज दिया गया। कुवैत में विमान की पूरी जांच की गई। इस फैसले से संभावित खतरे को समय रहते टाल दिया गया।
इससे एक दिन पहले, यानी 5 दिसंबर 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2879 (दिल्ली से हैदराबाद) को भी बम धमकी का ईमेल मिला था। यह विमान रात 8:45 बजे सुरक्षित तरीके से हैदराबाद पहुंचा, जिसके बाद यात्रियों को उतारकर गहन तलाशी ली गई।
इतना ही नहीं, सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-58 को भी गुरुवार को बम की धमकी मिली थी। इसमें 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। सुरक्षा कारणों से इस फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया, जहां जांच के बाद उड़ान को सुरक्षित घोषित किया गया।
हैदराबाद एयरपोर्ट ऑपरेटर GMR ने बयान जारी कर कहा कि सभी धमकियों को बेहद गंभीरता से लिया गया और हर मामले में तय की गई सुरक्षा प्रक्रिया तुरंत लागू की गई। इसमें शामिल हैं:
प्रबंधन ने यह भी साफ किया कि अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
लगातार मिल रही धमकियों के बाद अब साइबर यूनिट और केंद्रीय एजेंसियां धमकी भरे ईमेल के सोर्स को ट्रेस करने में जुट गई हैं। शुरुआती आशंका है कि ये मेल किसी संगठित शरारती तत्व या साइबर नेटवर्क के जरिए भेजे जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।