Site icon Hindi Dynamite News

राज्यसभा के पूर्व मीडिया डायरेक्टर पवन कुमार ने कहा- डाइनामाइट न्यूज़ बना एथिकल जर्नलिज्म का प्रतीक

राज्यसभा के पूर्व मीडिया डायरेक्टर पवन कुमार ने दिल्ली में डाइनामाइट न्यूज़ का दौरा किया और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के प्रेरणादायक सफर की सराहना की। उन्होंने जिम्मेदार और सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने वाली टीम की उपलब्धियों की तारीफ की।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
राज्यसभा के पूर्व मीडिया डायरेक्टर पवन कुमार ने कहा- डाइनामाइट न्यूज़ बना एथिकल जर्नलिज्म का प्रतीक

New Delhi: राज्यसभा के पूर्व मीडिया डायरेक्टर पवन कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली में डाइनामाइट न्यूज़ के हेडक्वार्टर का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान, उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश की लीडरशिप की तारीफ की और एक आम पत्रकार से लेकर ग्लोबल पहचान वाले एक सम्मानित मीडिया प्रोफेशनल बनने तक के उनके शानदार सफर की सराहना की।

मनोज टिबड़ेवाल आकाश के प्रेरणादायक सफर की तारीफ

राज्यसभा में अपने कार्यकाल के दौरान पत्रकारों के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए, पवन कुमार ने कहा, “मैंने मनोज टिबड़ेवाल आकाश को एक छोटे शहर के पत्रकार से मीडिया में सबसे जाने-माने नामों में से एक बनते देखा है। उनकी तरक्की उनके स्वभाव, प्रोफेशनलिज़्म के प्रति उनकी कमिटमेंट और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनके लगातार संघर्ष की वजह से हुई है।”

पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने हाल ही में डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं सालगिरह पर मनोज टिबड़ेवाल आकाश के एक प्रोग्राम, “यंग इंडिया कंट्री अवार्ड्स” में हिस्सा लिया था, और उन्हें अलग-अलग सेक्टर के लोगों से मिले अपार प्यार और सम्मान से “बहुत खुशी हुई”।

Dynamite News Exclusive: भीलवाड़ा पुलिस कटघरे में; पॉक्सो कोर्ट से सजा पाये कैंदी संग चालानी गार्ड की शर्मनाक करतूत, देखें वीडियो

उन्होंने कहा, “आज मनोज भाई की जो फॉलोइंग है- सिर्फ़ पत्रकारों के बीच ही नहीं, बल्कि ब्यूरोक्रेट्स, नेताओं और कानूनी जानकारों के बीच भी- वह उनकी क्रेडिबिलिटी और पत्रकारिता में उनके द्वारा लाई गई पॉजिटिव एनर्जी को दिखाती है।”

डाइनामाइट न्यूज़ ऑफिस में राज्यसभा के पूर्व मीडिया डायरेक्टर पवन कुमार

सकारात्मक और जिम्मेदार पत्रकारिता की पहचान

नैतिक रिपोर्टिंग के महत्व पर ज़ोर देते हुए, पवन कुमार ने जिम्मेदार पत्रकारिता में नए स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की तारीफ़ की। उन्होंने कहा, “जैसा कि चंद्रशेखर साहब ने एक बार कहा था, डाइनामाइट न्यूज़ ने सकारात्मक और जिम्मेदार पत्रकारिता का एक उदाहरण पेश किया है। यही बात इसे दूसरों से अलग बनाती है।”

उन्होंने विश्वास जताया कि मनोज टिबड़ेवाल आकाश के नेतृत्व में, डाइनामाइट न्यूज़ और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा। उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन है कि उनके मार्गदर्शन में, टीम डाइनामाइट न्यूज़ को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”

पवन कुमार डाइनामाइट न्यूज़ की टीम के साथ बातचीत करते हुए मीडिया में अपने अनुभव के बारे में बताते हुए, उन्होंने लोगों में जागरूकता फैलाने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया।

उन्होंने कहा, “जानकारी ही शक्ति है। पत्रकार अथक प्रयास करते हैं, अक्सर दूर-दराज के इलाकों में जाते हैं, ताकि हमें सच्ची कहानियाँ मिल सकें। हम कुछ मिनटों के लिए खबरें पढ़ते हैं, लेकिन हर रिपोर्ट के पीछे घंटों की मेहनत और लगन होती है।”

Dynamite News की खबर का बड़ा असर! यूरिया मांगने पर किसान को चप्पल से पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार

गांव के सपनों से संसद तक

उन्होंने अपने शुरुआती दिनों, अपनी पढ़ाई-लिखाई की उपलब्धियों और एक गांव के लड़के से संसद में एक सीनियर मीडिया प्रोफेशनल बनने तक के अपने सफर के बारे में भी पर्सनल बातें शेयर करते हुए कहा, “बचपन में मैं CM या PM बनने का सपना देखता था, लेकिन किस्मत मुझे दिल्ली ले आई। मैंने किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई की और टॉपर्स में से एक था। संसद में मेरा सफर एक सपने के सच होने जैसा था।”

अपनी विजिट खत्म करते हुए, पवन कुमार ने पूरी डाइनामाइट न्यूज़ टीम को शुभकामनाएं दीं और उनसे सच्चाई और प्रोफेशनलिज़्म के रास्ते पर चलते रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “सफलता और प्रोफेशनलिज्म साथ-साथ चलते हैं। लगन और एथिकल जर्नलिज़्म के साथ, डाइनामाइट न्यूज़ का भविष्य सच में उज्ज्वल है।”

Exit mobile version