कोहरे के कारण उत्तर भारत में ट्रेन संचालन पर असर पड़ा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल और कुछ के फेरे घटाए हैं। यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन की स्थिति चेक करने की सलाह दी गई है।

कोहरे के कारण रेलवे संचालन पर असर
New Delhi: उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का असर अब ट्रेन संचालन पर भी दिखने लगा है। दिसंबर से फरवरी के बीच कोहरे की वजह से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने और कुछ के फेरे घटाने का फैसला लिया है। घने कोहरे में ट्रेनों की गति कम करनी पड़ती है और विजिबिलिटी भी बहुत कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। इसी कारण रेलवे ने पहले से शेड्यूल में बदलाव किए हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के दौरान न सिर्फ ट्रैक पर विजिबिलिटी कम हो जाती है, बल्कि सिग्नल देखने में भी दिक्कत आती है, जिससे ट्रेन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में ट्रेन की स्पीड को कम करना और ट्रेन की संख्या को नियंत्रित करना जरूरी हो जाता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है।
बदायूं में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- बहू के घर वालों ने मार डाला
यह बदलाव बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और आसपास के राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभावित करेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की स्थिति पहले से चेक करें ताकि वे आखिरी समय में किसी भी परेशानी से बच सकें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के स्टेटस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक कई ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल करने और कुछ को शार्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया है। इनमें प्रमुख ट्रेनों के नाम शामिल हैं, जो पूरी तरह से बंद रहेंगी या उनका संचालन कुछ विशेष रूटों तक सीमित रहेगा। इससे यात्रियों को यात्रा करने से पहले ट्रेन के बारे में अपडेट प्राप्त करना जरूरी हो जाएगा।
• 14112/14111 प्रयागराज जं.- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
• 22198/22197 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)- कोलकाता एक्सप्रेस
• 12327/12328 हावड़ा- देहरादून उपासना एक्सप्रेस
• 14003/14004 मालदा टाउन- नई दिल्ली एक्सप्रेस
• 14523/14524 बरौनी- अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस
• 14617/14618 पूर्णिया कोर्ट- अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
• 15903/15904 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
• 15620/15619 कामाख्या- गया साप्ताहिक एक्सप्रेस
• 15621/15622 कामाख्या- आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस
• 12873/12874 हटिया- आनंद विहार एक्सप्रेस
• 22857/22858 संतरागाछी- आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस
• 18103/18104 टाटानगर- अमृतसर एक्सप्रेस
बिना परीक्षा सरकारी नौकरी! उत्तर रेलवे में 4116 पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन
इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है, जिसका मतलब है कि वे पूरे रूट पर नहीं चलेंगी। शार्ट टर्मिनेट होने वाली प्रमुख ट्रेनों में शामिल हैं।
• 12177 हावड़ा- मथुरा चंबल एक्सप्रेस (5 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक आगरा कैंट–मथुरा जंक्शन के बीच कैंसिल)
• 12178 मथुरा- हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (1 दिसंबर 2025 से 23 फरवरी 2026 तक मथुरा जंक्शन–आगरा कैंट के बीच नहीं चलेगी)