5 नाबालिगों ने एक युवक को दी खौफनाक मौत, दिल्ली की यह वारदात आपको भी हिला देगी

दिल्ली के वजीरपुर क्षेत्र में पांच नाबालिगों ने युवक की चाकुओं से हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक मोनू उर्फ क्रासिंग घोषित बदमाश था और किशोरों से जबरन पैसे वसूलता था। पुलिस ने पांच नाबालिग गिरफ्तार किए। राजधानी में बढ़ते किशोर अपराधों पर सवाल खड़े।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 December 2025, 6:50 AM IST

New Delhi: राजधानी दिल्ली में नाबालिगों की संगीन अपराधों में बढ़ती संलिप्तता लगातार चिंता का विषय बनती जा रही है। कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए किशोरों द्वारा हत्या, लूट, बुलिंग और गैंग गतिविधियों में शामिल होने के कई मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला वजीरपुर क्षेत्र का है, जहां पांच नाबालिगों ने एक युवक की चाकू गोदकर दर्दनाक हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि यह एक दुर्घटना जैसा लगे।

रेलवे ट्रैक पर मिला खून से लथपथ शव

शुक्रवार देर रात सब्जी मंडी रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि वजीरपुर इलाके के रेलवे ट्रैक पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के शरीर पर कई चाकू के घाव और चोट के निशान मौजूद थे। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। दृश्य इतना वीभत्स था कि देखने वालों की रूह तक कांप उठी। मौके से क्राइम टीम और FSL को भी बुलाया गया। घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत इकट्ठा किए गए और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

ये कैसी मोहब्बत: महबूबा के लिए मां-बेटी को मार डाला, वारदात के बाद करवाया अंतिम संस्कार

पहचान हुई, मारा गया युवक घोषित बदमाश

रेलवे पुलिस की जांच में मृतक की पहचान मोनू उर्फ क्रासिंग के रूप में हुई। वह अशोक विहार थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश था। मोनू पर हत्या, मारपीट से लेकर आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक मृतक अक्सर इलाके के नाबालिग लड़कों को धमकाता था और उनसे जबरन पैसे वसूलता था।

धमकियों से परेशान नाबालिगों ने बनाई हत्या की साजिश

इसी बीच जांच के दौरान रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि अशोक विहार थाना पुलिस ने इस मामले में पांच नाबालिगों को पकड़ लिया है। पूछताछ में चौकाने वाली बातें सामने आई। पकड़े गए किशोरों ने खुलासा किया कि मोनू पिछले कई महीनों से उनसे पैसे वसूलता था। वह उन्हें धमकाता था और पैसा न देने पर झूठे मामलों में फंसाने की बात कहता था। लगातार होने वाली जबरन वसूली और डर से परेशान होकर इन पांचों किशोरों ने मोनू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Goa के Arpora Night Club में बड़ा हादसा: सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, अब तक 23 लोगों की मौत

5 दिसंबर की रात रचा गया खौफनाक प्लान

पुलिस जांच में पता चला है कि घटना 5 दिसंबर की रात की है। सभी आरोपी नाबालिग रेलवे ट्रैक के पास पहले से छिपे बैठे थे। जैसे ही मोनू वहां पहुंचा, सभी ने उसे घेर लिया और चाकुओं व पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मोनू बेहोश होकर गिर पड़ा, लेकिन आरोपित तब तक उस पर वार करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद सबूत मिटाने की नीयत से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत हो।

नाबालिगों का बढ़ता अपराध, चिंताजनक स्थिति

यह मामला राजधानी में बढ़ रहे किशोर अपराध का ताजा उदाहरण है। कुछ साल पहले तक छोटे-मोटे अपराधों तक सीमित रहने वाले नाबालिग अब हत्या जैसे जघन्य अपराधों में भी शामिल होने लगे हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सोशल मीडिया गैंग कल्चर, गलत संगत, आसान पैसे का लालच और कमजोर निगरानी इसके बड़े कारण हैं।

Location : 
  • New delhi

Published : 
  • 7 December 2025, 6:50 AM IST