Site icon Hindi Dynamite News

Encounter In Delhi: दिल्ली में सुबह-सुबह एंकाउंटर, कुख्यात बदमाश ललित नेपाली को लगी गोली

दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बुधवार तड़के एक बार फिर दिल्ली पुलिस ने बदमाश का एनकाउंटर किया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Encounter In Delhi: दिल्ली में सुबह-सुबह एंकाउंटर, कुख्यात बदमाश ललित नेपाली को लगी गोली

New Delhi: राजधानी दिल्ली का सराय काले खां बस स्टैंड का इलाका बुधवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूजं गया। साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की कुख्यात और वांछित लुटेरा ललित उर्फ नेपाली से मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश घायल हो गया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह मुठभेड़ राजधानी दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड इलाके के पास हुई।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट एसटीएफ और सनलाइट कॉलोनी थाने की संयुक्त कार्रवाई में सराय काले खां बस स्टैंड के पास वांछित अपराधी ललित को घेर लिया जिस पर उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें आरोपी को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ में लाजपत नगर के एसीपी बुलेटप्रुफ जैकेट के कारण बाल-बाल बच गए।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी ललित उर्फ नेपाली दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और कई मामलों में अदालत द्वारा “फरार” घोषित किया जा चुका है।

ललित एक आपराधिक मामले में 14 साल की सजा पा चुका है जो साकेत थाने में दर्ज था।. उसके पास से एक अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी दिल्ली पुलिस ने बरामद किए हैं।

बता दें कि इससे पहले साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी क्षेत्र में भी 29 जून को पुलिस ने एनकाउंटर किया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हुए थे। दोनों पर दिल्ली में एक अमेरिकी नागरिक के साथ लूटपाट की थी। जिसके बाद से पुलिस जांच में जुटी थी। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी अमर कॉलोनी क्षेत्र में आने वाले हैं।

इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों लुटेरों के पैर में गोली मारी। जानकारी के अनुसार दोनों पर लूट और अपराध के कई मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद दोनों को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version