इस वक्त की बड़ी खबर: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जम्मू-कश्मीर के जंगलों में गोलियों की गूंज

किश्तवाड़ के चतरू इलाके के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जैश आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते बड़े स्तर पर तलाशी अभियान जारी है और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 18 January 2026, 1:28 PM IST

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा है। किश्तवाड़ के घने जंगलों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अचानक मुठभेड़ शुरू हो गई। दोपहर के समय चली गोलियों ने साफ कर दिया कि इलाके में आतंकी मौजूद हैं और हालात बेहद संवेदनशील हो चुके हैं। जंगलों के बीच छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरा इलाका घेर लिया है और ऑपरेशन अभी जारी है।

कहां और कैसे शुरू हुई मुठभेड़

यह मुठभेड़ किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में मंडराल-सिंघपोरा के पास स्थित सोनार गांव के जंगलों में शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही जवान संदिग्ध इलाके में आगे बढ़े, छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जैश के आतंकियों के छिपे होने की आशंका

सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी छिपे हो सकते हैं। यही वजह है कि ऑपरेशन को बेहद सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। जंगल घना होने की वजह से आतंकियों को छिपने का पूरा मौका मिल सकता है, लेकिन सुरक्षा बल हर एंगल से इलाके को खंगाल रहे हैं।

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ की खबर मिलते ही आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेज दिया गया है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है ताकि आतंकी किसी भी हाल में भाग न सकें। स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी।

Location : 
  • Jammu Kashmir

Published : 
  • 18 January 2026, 1:28 PM IST