Delhi Blast: दोषियों को ऐसी सजा कि कोई दोबारा हमले की सोच भी न सके… अमित शाह की सख्त चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में हुए हालिया विस्फोट के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। इसका उद्देश्य दुनिया को यह संदेश देना है कि कोई भी दोबारा ऐसे हमले की योजना बनाने की हिम्मत न करे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 November 2025, 8:30 PM IST

New Delhi/Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में हुए हालिया विस्फोट के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। इसका उद्देश्य दुनिया को यह संदेश देना है कि कोई भी दोबारा ऐसे हमले की योजना बनाने की हिम्मत न करे। शाह ने यह बातें गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरियावी गांव में मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम को वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए कही।

दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा

अमित शाह ने कहा कि जिन लोगों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है और जो इसके पीछे हैं, उन्हें कानून के कटघरे में लाया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय पूरी तरह से इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि सभी जिम्मेदारों को सख्त सजा दी जाएगी।

Muzaffarnagar News: लाल किला धमाके के बाद मुजफ्फरनगर पहुंची खुफिया विभाग की टीम, छापेमारी सिलसिला जारी

सजा से दुनिया को संदेश जाएगा

शाह ने कहा कि दोषियों को दी जाने वाली सजा दुनिया को संदेश देगी कि भारत में कोई भी आतंकवादी हमला करने की हिम्मत न करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है और भारत वैश्विक स्तर पर इस संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

विस्फोट में 13 लोगों की मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम लाल किला के पास एक सफेद हुंडई आई-20 कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। शुरुआती जांच में एक और संदिग्ध गाड़ी, लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट, फरीदाबाद से बरामद की गई। अब एक तीसरी कार, जिसमें मारुति ब्रेजा होने की आशंका है, अभी भी लापता है।

दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस लापता कार का पता लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। इस घटना के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी किया गया है।

गोरखपुर में 2017 की पुरानी घटना का पर्दाफाश, जानें अदालत का फैसला और पुलिस की खास भूमिका

गृह मंत्री अमित शाह के बयान और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद के मामलों में शून्य सहनशीलता अपनाएगा। दोषियों को जल्द कानून के कटघरे में लाने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 November 2025, 8:30 PM IST