दिल्ली में फिर जहरीली हवा का कहर, AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में; जानें अगले 3-4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में शनिवार को वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया और 24 घंटे का औसत AQI 330 दर्ज हुआ। अधिकतर क्षेत्रों में हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। अगले 3-4 दिन भी कोई राहत नहीं, बुजुर्गों और अस्थमा मरीजों पर बढ़ा खतरा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 December 2025, 7:32 AM IST

New Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। बीते दिन शनिवार (6 दिसंबर) को राजधानी की हवा बेहद दूषित रही और 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 330 दर्ज किया गया, जो कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों के बावजूद दिल्ली पिछले डेढ़ महीने से जहरीली हवा की गिरफ्त से बाहर नहीं निकल सकी है।

CPCB के समीर ऐप के मुताबिक, राजधानी के 40 में से 31 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ। नेहरू नगर में AQI 369 और मुंडका में 387 रिकॉर्ड किया गया। शनिवार सुबह नौ बजे तक औसत AQI 335 रहा और ज्यादातर इलाकों में स्तर 300 के ऊपर बना रहा।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार सुबह हल्की धुंध छाई रह सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान 9°C और अधिकतम 24°C रहने की संभावना है। आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा।

अगले तीन से चार दिनों तक हवा में सुधार के आसार नहीं

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली का अनुमान है कि अगले 3 से 4 दिनों तक AQI इसी स्तर पर बना रहेगा। अक्टूबर से दिल्ली में वायु गुणवत्ता कभी भी 200 के नीचे नहीं गई है। 14 अक्टूबर के बाद एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब हवा ‘मध्यम’ या उससे बेहतर श्रेणी में रही हो।

दिल्ली में प्रदूषण (Img Source: Google)

शनिवार शाम दिल्ली–NCR की हवा में PM10 का स्तर 275.7 μg/m³ और PM2.5 का स्तर 157.4 μg/m³ रहा, जो सुरक्षित मानक से लगभग तीन गुना अधिक है। मौसम संबंधी तत्व प्रदूषक कणों को वातावरण में रोके हुए हैं, जबकि प्रदूषण स्रोतों पर नियंत्रण अपेक्षा के अनुसार प्रभावी नहीं हो पा रहा है।

Delhi AQI: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का बढ़ता संकट, क्या है इसका कारण और भविष्य की चुनौतियां?

सरकारी एजेंसियों का कहना है कि बारिश या तेज हवा ही फिलहाल प्रदूषण को कम कर सकती है, लेकिन निकट भविष्य में ऐसी किसी गतिविधि के आसार नहीं हैं।

स्वास्थ्य पर बढ़ता खतरा

दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर लोगों की सेहत पर दिख रहा है। अस्पतालों में सांस संबंधी समस्याओं वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है।
अस्थमा मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो रही है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषित हवा के कारण

  • आंखों में जलन
  • गले में खराश
  • लगातार खांसी
  • सीने में दर्द
  • सिरदर्द
  • सांस फूलना

जैसे लक्षण तेजी से बढ़ रहे हैं। लंबे समय तक ऐसी हवा में रहने से फेफड़ों की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

Weather Update: राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं का कहर; जानें आज का न्यूनतम तापमान

ठंड भी बनी अतिरिक्त चुनौती

वायु प्रदूषण के साथ-साथ ठंड भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। पहाड़ों में जारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है। 10–12 किमी प्रति घंटे की ठंडी हवाएं राजधानी में सिहरन बढ़ा रही हैं। न्यूनतम तापमान लगातार 5°C के आसपास बना हुआ है और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 December 2025, 7:32 AM IST