Site icon Hindi Dynamite News

Constitution Club Elections Result: कांस्टीट्यूशन क्लब की कमान राजीव प्रताप रूडी के पास, बाल्यान को इतने वोटों से दी मात

कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में सचिव पद के लिये संजीव बाल्यान और राजीव प्रताप रूडी के बीच कांटे की टक्कर के बीच चुनाव के नतीजे आधी रात को घोषित कर दिए गए। 25 राउंड की गिनती के बाद राजीव प्रताप रूडी 64 वोटों से जीत हासिल की।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Constitution Club Elections Result: कांस्टीट्यूशन क्लब की कमान राजीव प्रताप रूडी के पास, बाल्यान को इतने वोटों से दी मात

New Delhi: कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में सचिव पद के लिये संजीव बाल्यान और राजीव प्रताप रूडी के बीच आधी रात तक चली कांटे की टक्कर के बीच चुनाव के नतीजे आधी रात को घोषित कर दिए गए। 26 राउंड की गिनती के बाद राजीव प्रताप रूडी 64 वोटों से जीत हासिल की।

25 राउंड की गिनती के बाद संजीव बाल्यान को 290 वोट मिले, जबकि राजीव प्रताप रूडी को 354 वोट मिले। रुड़ी ने 64 वोटों से जीत दर्ज कर अपने दबदबे को कायम रखा। कांस्टीट्यूशन क्लब में उनका 25 साल पुराना दबदबा अभी भी कायम रहेगा। उन्होंने भाजपा के ही पूर्व सांसद संजीव बालियान को हराया है।

इस चुनाव के लिए कुल 707 वोट डाले गए थे, जिसमें से 669 वोट वोटिंग के माध्यम से जबकि 38 वोट बैलेट के माध्यम से डाले गए थे। इसके लिए 26 राउंड तक वोटों की गिनती हुई, जिसके बाद नतीजे घोषित हुए हैं।

संजीव बालियान आखिरी समय में उम्मीदवार बने। इसके पहले राजीव प्रताप रूडी चार बार निर्विरोध इस पद पर जीत चुके थे। दोनों नेताओं ने जमकर प्रचार किया और सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर वोटिंग की।

राजीव प्रताप रूडी ने जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए सभी सांसदों का वोटिंग में शामिल होने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होने सभी सांसदों को अपनी जीत का श्रेय देते हुए संजीव बाल्यान को अपना पुराना दोस्त बताया।

2009, 2014 और 2019 में भी राजीव प्रताप रूडी निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं। पांच बार से लोकसभा सदस्य राजीव प्रताप रूडी को उनकी ही पार्टी बीजेपी के संजीव बालियान से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। रूडी पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव हैं।

दिग्गजों ने डाले वोट

इस चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, स्मृति ईरानी, जया बच्चन और कंगना रनौत समेत अन्य दिग्गजों ने वोट डाले।

कांस्टीट्यूशन क्लब में राजनीतिक दलों की बैठकों के साथ-साथ सामाजिक आयोजनों और सांसदों के निजी कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। क्लब में कॉन्फ्रेंस रूम, कॉफी क्लब,आउटडोर कैफे, बिलियर्ड्स रूम, जिम, यूनिसेक्स सैलून, स्विमिंग पूल और बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस क्लब का जिम दिल्ली के कुछ बेहतरीन जिम में शामिल है। इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आर्थिक सहयोग से बनाया गया था। इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार ने पहल की थी।

Exit mobile version