Site icon Hindi Dynamite News

उड़ान से पहले स्पाइसजेट फ्लाइट में बवाल, दो महिलाएं भिड़ीं, पायलट को करनी पड़ी वापसी

दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट SG 9282 में दो महिला यात्रियों की झड़प ने मचाया हड़कंप। कॉकपिट तक हंगामा पहुंचने पर पायलट को फ्लाइट लौटानी पड़ी।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
उड़ान से पहले स्पाइसजेट फ्लाइट में बवाल, दो महिलाएं भिड़ीं, पायलट को करनी पड़ी वापसी

New Delhi: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो महिला यात्रियों के बीच अचानक लड़ाई छिड़ गई। मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों महिलाओं ने न सिर्फ एक-दूसरे से हाथापाई शुरू कर दी, बल्कि कॉकपिट तक पहुंचने की कोशिश की और दरवाजा पीटने लगीं। पायलट को मजबूरी में विमान को टेकऑफ से पहले ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लाना पड़ा।

फ्लाइट में अचानक मचा बवाल

14 जुलाई, सोमवार को हुई इस घटना में स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने को तैयार थी। विमान रनवे की ओर बढ़ रहा था तभी दो महिला पैसेंजर्स के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो कुछ ही मिनटों में तीखी बहस से हाथापाई में बदल गई। विमान में मौजूद अन्य यात्रियों और केबिन क्रू ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं बेकाबू रहीं।

कॉकपिट पर मारने की कोशिश, पायलट को करनी पड़ी इमरजेंसी कार्रवाई

स्थिति तब गंभीर हो गई जब महिलाओं ने कॉकपिट का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। यह उड़ान के सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन माना जाता है। कैप्टन ने तत्काल हालात की गंभीरता को देखते हुए सभी यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस मोड़ने का फैसला किया।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

यात्रियों में फैली अफरा-तफरी

महिलाओं की इस हरकत से फ्लाइट में बैठे यात्रियों में भय और घबराहट का माहौल बन गया। क्रू मेंबर्स और सहयात्रियों ने स्थिति को काबू में करने की भरसक कोशिश की, लेकिन जब कॉकपिट के साथ छेड़छाड़ की कोशिश हुई, तो मामला एयर सेफ्टी से जुड़ गया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पायलट ने दिल्ली एटीसी से संपर्क कर वापस लौटने की अनुमति मांगी।

दिल्ली लौटते ही CISF को सौंपा गया

विमान के लौटते ही दोनों महिलाओं को विमान से उतारकर सीआईएसएफ (CISF) को सौंप दिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें हवाईअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल उनके खिलाफ एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

स्पाइसजेट ने दी आधिकारिक जानकारी

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, 14 जुलाई को दिल्ली-मुंबई फ्लाइट SG 9282 में दो यात्रियों ने उड़ान से पहले हंगामा किया और कॉकपिट खोलने की कोशिश की। केबिन क्रू, कैप्टन और सहयात्रियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को लौटाया गया और दोनों महिलाओं को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया।

बाद में फिर भरी उड़ान

महिलाओं को फ्लाइट से उतारने और आवश्यक सुरक्षा प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्पाइसजेट की उड़ान SG 9282 ने दोबारा मुंबई के लिए उड़ान भरी। यात्रियों को असुविधा जरूर हुई, लेकिन किसी की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया।

Exit mobile version