Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में CBI की छापेमारी से हड़कंप: MCD इंजीनियर के घर से बरामद हुआ खज़ाना, जानें कौन है इसके पीछे का मास्टरमाइंड?

दिल्ली के नजफगढ़ ज़ोन में MCD के जूनियर इंजीनियर अजय बब्बरवाल को CBI ने 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। छापेमारी में भारी नकदी, ज्वेलरी और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज़ मिले। CBI ने तीन अफसरों पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
दिल्ली में CBI की छापेमारी से हड़कंप: MCD इंजीनियर के घर से बरामद हुआ खज़ाना, जानें कौन है इसके पीछे का मास्टरमाइंड?

New Delhi: दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने नजफगढ़ ज़ोन के नगर निगम (MCD) के जूनियर इंजीनियर अजय बब्बरवाल को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

यह मामला CBI ने 11 नवंबर 2025 को दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि नजफगढ़ ज़ोन के तीन अधिकारी कार्यकारी अभियंता आर.सी. शर्मा, सहायक अभियंता नवीन कौल और जूनियर इंजीनियर अजय बब्बरवाल ने लगभग 25 लाख 42 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह रिश्वत शिकायतकर्ता के करीब 3 करोड़ रुपये के बकाया बिल पास कराने के बदले मांगी गई थी।

शिकायत की जांच के बाद CBI ने जाल बिछाया। 11 नवंबर को CBI टीम ने कार्रवाई करते हुए अजय बब्बरवाल को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह रकम कुल मांगी गई राशि का हिस्सा थी।

CBI की छापेमारी और बरामदगी

गिरफ्तारी के बाद, CBI ने तीनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, सोने-चांदी के गहने और कई संपत्ति संबंधी दस्तावेज़ बरामद हुए। जांच एजेंसी ने इन सभी सबूतों को जब्त कर लिया है।

CBI के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई सरकार की “भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन” नीति के तहत की गई है। एजेंसी अब तीनों अफसरों की संपत्ति और बैंक खातों की जांच कर रही है।

कैसे खुली पोल?

सूत्रों के मुताबिक, शिकायतकर्ता को लगातार बकाया भुगतान के नाम पर परेशान किया जा रहा था। जब अधिकारियों ने खुले तौर पर रिश्वत की मांग की, तो उसने सबूत जुटाकर CBI को सूचना दी। CBI ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया। इसी आधार पर अजय बब्बरवाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

CBI की अपील

CBI ने कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी ज़ीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। एजेंसी ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी रिश्वत मांगता है तो तुरंत इसकी शिकायत CBI से करें। इसके लिए लोग CBI, ACB दिल्ली कार्यालय, CGO कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड पर जाकर या 011-24367887 व 9650394847 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं।

Exit mobile version